जालंधर में लाल सिंह चड्ढा मूवी के विरोध में शिवसेना ने प्रदर्शन किया था, जबकि सिख संगठन के सदस्यों ने मूवी के समर्थन में नारे लगाए थे। वायरल फोटो मूवी के समर्थन में हुई नारेबाजी की है, विरोध की नहीं। इसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आमिर खान की चर्चित मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जा रही है। इसमें कुछ सिख मूवी का पोस्टर लिए दिख रहे हैं। फोटो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फोटो जालंधर में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के विरोध में हुए प्रदर्शन की है। इस दौरान आमिर खान मुर्दाबाद के नारे भी लगे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो मूवी के विरोध-प्रदर्शन की नहीं, बल्कि समर्थन में हुए प्रोटेस्ट की है। जालंधर में शिवसेना ने मूवी हॉल के बाहर मूवी का विरोध किया था। इसके बाद सिखों ने वहां पहुंचकर फिल्म का समर्थन किया था। वायरल फोटो मूवी के समर्थन की है।
फेसबुक यूजर ‘पंकज पाल‘ (आर्काइव लिंक) ने 12 अगस्त को फोटो शेयर करते हुए लिखा,
लाल सिंह चड्ढा का जालंधर में विरोध
लगे आमिर खान मुर्दाबाद के नारे।।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे गूगल पर सर्च किया। इसमें हमें इंडियन एक्सप्रेस में 12 अगस्त को छपी खबर का लिंक मिला। इसमें वायरल फोटो भी मिल गई। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी के समर्थन में प्रदर्शन करते सिख। खबर के अनुसार, जालंधर के पीवीआर सिनेप्लेक्स में स्क्रीनिंग के दौरान शिवसेना के सदस्यों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने सिनेमा हॉल के मैनेजर से बात कर स्क्रीनिंग को रुकवा दिया। इसके बाद वहां सिख संगठन के लोग पहुंचे और उन्होंने मूवी के समर्थन में नारे लगाए।
ट्रिब्यून इंडिया में भी 11 अगस्त को छपी खबर में वायरल फोटो से मिलती-जुलती तस्वीर को देखा जा सकता है। खबर के मुताबिक, जालंधर के एमबीडी मॉल के बाहर शिवसेना ने मूवी के विरोध में प्रदर्शन किया। स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई, जब सिख संगठन भी वहां पहुंच गया। उन्होंने वहां शिवसैनिकों का विरोध करते हुए मूवी का समर्थन किया।
इसकी अधिक जानकारी के लिए हमने जालंधर में दैनिक जागरण के चीफ रिपोर्टर मनोज त्रिपाठी से बात की। उनका कहना है, ‘एमबीडी मॉल जालंधर में शिवसेना ने विरोध किया था और सिख संगठनों ने समर्थन में नारेबाजी की था। फोटो समर्थन में हुई नारेबाजी की है।‘
फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक पेज ‘पंकज पाल‘ को हमने स्कैन किया। 1 फरवरी 2018 को बने इसे पेज के 18 हजार फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: जालंधर में लाल सिंह चड्ढा मूवी के विरोध में शिवसेना ने प्रदर्शन किया था, जबकि सिख संगठन के सदस्यों ने मूवी के समर्थन में नारे लगाए थे। वायरल फोटो मूवी के समर्थन में हुई नारेबाजी की है, विरोध की नहीं। इसे भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।