Fact Check : प्रियंका गांधी की साल 2009 की पुरानी तस्वीर हालिया चुनाव से जोड़ते हुए की जा रही शेयर
विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल में पाया कि प्रियंका गांधी की यह तस्वीर साल 2009 की है, जब वो एक मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। उस समय की तस्वीर को अब कुछ लोग हाल में होने वाले चुनाव से जोड़ते हुए गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। तस्वीर का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Oct 7, 2023 at 04:31 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। इस साल मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई फर्जी और भ्रामक दावों को वायरल किया जा रहा है। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की एक तस्वीर को शेयर किया गया। तस्वीर में उन्हें लाल साड़ी में एक मंदिर के अंदर देखा जा सकता है। अब यूजर्स इस तस्वीर को हाल में होने वाले चुनाव से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। दरअसल साल 2009 में राहुल गांधी के चुनावी अभियान में प्रियंका गांधी अमेठी गई थीं। उसी तस्वीर को अब हाल में होने वाले चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। तस्वीर का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ‘आरएसएस विशाल ठाकुर’ ने 7 सितंबर को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, “राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में चुनाव आ गया है…तो दादी की साड़ी अलमारी से निकल गई है।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। सर्च में हमें यह तस्वीर कई जगह अपलोड मिली। हमें पता चला कि यह फोटो कई सालों से वायरल की जा रही है। सर्च में हमें flickr.com की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर के साथ कई और तस्वीरें मिली। तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर 12 अप्रैल 2009 की है, जब वह अमेठी में अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान दुर्गा मंदिर गई थी।
सर्च के दौरान हमें गेट्टी इमेज की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर मिली। इसमें भी प्रियंका गांधी को वही लाल साड़ी में देखा जा सकता है, जो वायरल तस्वीर में नज़र आ रही है। दी गई जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल 2009 को अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक दुर्गा मंदिर से निकलते समय प्रियंका गांधी वाड्रा मुस्कुराती रहीं। फोटो का क्रेडिट एएफपी फोटो/एचओ/प्रेसब्रीफ.इन (फोटो क्रेडिट गेट्टी इमेजेज के माध्यम से एसटीआर/एएफपी पढ़ा जाना चाहिए) को दिया गया है।
फेसबुक पर कई यूजर्स ने इस तस्वीर को अलग-अलग साल में समान दावे के साथ शेयर किया था। तब विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। आप उस फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ सकते हैं। वायरल तस्वीर को लेकर हमने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से बात की। उन्होंने तस्वीर को पुराना बताया है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार ये तस्वीर वायरल की गई है। लोग इस प्रकार का झूठ फैलाते रहते हैं।”
तस्वीर को हालिया बताकर शेयर करने वाले फेसबुक यूजर ‘आरएसएस विशाल ठाकुर‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, यूजर के फेसबुक पर 443 फ्रेंड्स हैं। यूजर लखनऊ का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने पड़ताल में पाया कि प्रियंका गांधी की यह तस्वीर साल 2009 की है, जब वो एक मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। उस समय की तस्वीर को अब कुछ लोग हाल में होने वाले चुनाव से जोड़ते हुए गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। तस्वीर का हाल-फिलहाल से कोई संबंध नहीं है।
- Claim Review : हालिया चुनाव से पहले प्रियंका गांधी साड़ी पहनकर मंदिर पहुंची।
- Claimed By : फेसबुक यूजर - आरएसएस विशाल ठाकुर
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...