नई दिल्ली विश्वास न्यूज । सोशल मीडिया पर आजकल एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें ताज महल और स्टैचू ऑफ़ यूनिटी की कमाई की तुलना की गयी है। पोस्ट में ताज महल की तस्वीर के नीचे लिखा है, “ताज महल की पिछले 3 साल की औसत आय 22.3 करोड़ रूपए” और स्टैचू ऑफ़ यूनिटी की तस्वीर के नीचे लिखा है, “स्टैचू ऑफ़ यूनिटी के पहले साल की आय 71.66 करोड़।” हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा पूरी तरह सही नहीं है। लोकसभा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ताज महल ने टिकट बिक्री से वर्ष 2018-19 में 77.9 करोड़ कमाए, वर्ष 2017-18 में 56.5 करोड़ कमाए और वर्ष 2016-17 में 49.67 करोड़ कमाए थे। जिसका औसत होता है 61.35 करोड़। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (SSNNL) के प्रबंध निदेशक के अनुसार, वायरल पोस्ट में स्टैचू ऑफ़ यूनिटी की कमाई का ब्योरा सही है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में ताज महल और स्टैचू ऑफ़ यूनिटी की कमाई की तुलना की गयी है। पोस्ट में ताज महल की तस्वीर के नीचे लिखा है “ताज महल की पिछले 3 साल की औसत आय 22.3 करोड़ रूपए” और स्टैचू ऑफ़ यूनिटी की तस्वीर के नीचे लिखा है ” स्टैचू ऑफ़ यूनिटी के पहले साल की आये 71.66 करोड़।
FACT CHECK
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने एक-एक करके इन दोनों दावों को जांचने का फैसला किया।
ताज महल की कमाई जांचने के लिए हमने लोकसभा की ऑफिशियल साइट को खंगाला। संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटैल ने लोकसभा में दिए गए एक जवाब में ताज महल सहित सभी मुख्य केंद्रशासित स्मारकों की टिकट द्वारा हुई कमाई का ब्योरा दिया था। इस डॉक्युमेंट के अनुसार, ताज महल ने टिकट बिक्री से वर्ष 2018-19 में 77.9 करोड़ कमाए, वर्ष 2017-18 में 56.5 करोड़ कमाए और वर्ष 2016-17 में 49.67 करोड़ कमाए थे। हमने इन तीनो सालों की कमाई का औसत निकाला तो बैठा 61.35 करोड़। वायरल पोस्ट में ये औसत 22.3 करोड़ लिखा था। हमने ज़्यादा पुष्टि के लिए प्रहलाद सिंह पटैल से बात की। उन्होंने कहा कि लोकसभा की ऑफिशियल साइट पर मौजूद फिगर्स ही सही फिगर्स हैं।
स्टैचू ऑफ़ यूनिटी
लोकसभा की ऑफिशियल साइट या गुजरात टूरिज्म की वेबसाइट पर तो हमें स्टैचू ऑफ़ यूनिटी से हुई कमाई का ब्योरा नहीं मिला मगर टाइम्स ऑफ़ इंडिया वेबसाइट के अनुसार 31 अक्टूबर, 2018 को उद्घाटन के बाद से 28 लाख से अधिक लोगों ने स्टैचू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और इससे कुल कमाई 71.66 करोड़ हुई है।
इस बात को कन्फर्म करने के लिए हमने सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (SSNNL) के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार गुप्ता से बात की। उन्होंने भी कन्फर्म किया कि स्टैचू ऑफ़ यूनिटी के टिकट बिक्री से अब तक हुई कमाई लगभग 71 करोड़ ही है। वायरल पोस्ट में भी स्टैचू ऑफ़ यूनिटी से हुई कमाई 71.66 करोड़ बताई गयी है।
इस पोस्ट को कई लोग शेयर कर रहे हैं और इन्हीं में से एक है Ajay Bohra नाम का फेसबुक प्रोफाइल। इस पेज के कुल 8,326 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये दावा पूरी तरह सही नहीं है। लोकसभा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, ताज महल ने टिकट से वर्ष 2018-19 में 77.9 करोड़ कमाए, वर्ष 2017-18 में 56.5 करोड़ कमाए और वर्ष 2016-17 में 49.67 करोड़ कमाए थे जिसका औसत होता है 61.35 करोड़। हालांकि, वायरल पोस्ट में स्टेचू ऑफ़ यूनिटी की कमाई का ब्योरा सही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।