Fact Check: ज़ारा द्वारा अपनी 46वीं वर्षगांठ पर मुफ्त उपहार देने का दावा करती पोस्ट भ्रामक है
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की और वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। ब्रांड की स्थापना 1975 में हुई थी और इसे हाल ही में 46 वर्ष पूरे हुए। लेकिन वायरल पोस्ट में दिया गया लिंक फर्जी है।
- By: Urvashi Kapoor
- Published: Sep 20, 2021 at 11:53 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): विश्वास न्यूज़ को अपने वॉट्सऐप पर फैक्ट चेक के लिए एक दावा मिला, जिसमें कहा गया था कि क्लोदिंग ब्रांड ज़ारा अपनी 46 वीं वर्षगांठ मना रहा है और ग्राहकों को मुफ्त उपहार दे रहा है। पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल की और वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। ब्रांड की स्थापना 1975 में हुई थी और इसे हाल ही में 46 वर्ष पूरे हुए। लेकिन वायरल पोस्ट में दिया गया लिंक फर्जी है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वॉट्सऐप पर वायरल इस पोस्ट में दावा किया गया है कि ज़ारा अपनी 46वीं वर्षगांठ मना रहा है और ग्राहकों को मुफ्त उपहार दे रहा है। पोस्ट के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है।
पोस्ट बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी वायरल है।
पड़ताल
सबसे पहले हमने ज़ारा के वेरिफाइड फेसबुक पेज को जांचा। हमें पेज पर ऐसा कोई प्रमोशन नहीं मिला।
हमने जारा की आधिकारिक वेबसाइट www.zara.com पर जाकर भी ढूंढा मगर वहां भी हमें ऐसा कोई प्रमोशन नहीं मिला।
हमने ज़ारा का इंस्टाग्राम भी खोजा और वहां भी ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया था।
जब हमने वायरल पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तो वायरल लिंक एक एरर पेज पर खुला।
यह भी साफ़ देखा जा सकता है कि वायरल पोस्ट में दिया गया लिंक ज़ारा की वेबसाइट का आधिकारिक लिंक नहीं है।
हमने ज़ारा स्टोर के एक अधिकारी सोफिया से बात की, उन्होंने कहा: “यह एक स्कैम है। यह प्रमोशन ज़ारा की ओर से शुरू नहीं किया गया है।”
ज़ारा स्पेन का फैशन क्लोदिंग ब्रांड है, जिसकी शाखाएँ और आउटलेट दुनिया भर में फैले हुए हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पड़ताल की और वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। ब्रांड की स्थापना 1975 में हुई थी और इसे हाल ही में 46 वर्ष पूरे हुए। लेकिन वायरल पोस्ट में दिया गया लिंक फर्जी है।
- Claim Review : ज़ारा अपनी 46वीं वर्षगांठ मना रहा है और ग्राहकों को मुफ्त उपहार दे रहा है
- Claimed By : مها احمد رشيد
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...