X
X

Fact check: गाय का घी नाक में डालने से झड़े हुए बाल वापस पाने का दावा फर्जी है

  • By: Urvashi Kapoor
  • Published: May 9, 2019 at 12:31 PM
  • Updated: May 31, 2019 at 12:02 PM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गाय का घी नाक में डालने से बाल झड़ना रुक जाता है और नए बाल वापस पाए जा सकते हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी पाया गया है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

‘आयुर्वेदिक उपचार’ नाम के एक फेसबुक पेज पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है। इस तस्वीर पर लिखा है, ‘गाय का घी नाक में डालने से बाल झड़ना समाप्त होकर नए बाल भी आने लगते हैं।’

पड़ताल

विश्वास न्यूज की टीम ने इस कथित दावे के संबंध में डॉक्टरों से संपर्क किया। हमने डॉक्टरों से इस दावे की सच्चाई के बारे में सवाल पूछे।

आयुर्वेदिक डॉक्टर नवीन दहिया ने बताया, ‘ऐसी कोई स्टडी नहीं है जो यह पुष्टि करे कि नाक में गाय का घी डालने से झड़े हुए बाल वापस उग सकते हैं।’

आयुर्वेद डॉक्टर पीयूष तनेजा ने बताया, ‘नए बाल आने लगेंगे, यह खुद में एक विवादित बात है। ऐसा वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नहीं है कि अगर नाक में गाय का घी डालें तो नए बाल आने लगेंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि गाय का घी स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है। नस्य नाम की एक चिकित्सा विधि है जिसमें नाक के जरिए दवा डाली जाती है।’

जयपुर स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद के डॉक्टर हरीश भाकुनी ने बताया, ‘गाय का घी कुछ मामलों में मददगार हो सकता है, लेकिन इसका इस्तेमाल कब करना या नहीं करना है, इसका ध्यान रखना होगा। अगर किसी को कोई मेडिकल इश्यू है तो उसे इस तरह के किसी इलाज को फॉलो नहीं करना चाहिए। ऐसे में उसकी समस्या और भी बढ़ सकती है। हर किसी को स्पेशियलिस्ट से संपर्क करके ही इलाज कराना चाहिए।’

हमने भारत सरकार की वेबसाइट पर भी इस संबंध में जानकारी खोजने की कोशिश की। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन ‘सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंस’ के मुताबिक, ‘हम रोजाना 2-2 बूंद गाय के घी को अपनी नाक में डालकर स्वस्थ जीवन पा सकते हैं। इसे प्रतिमर्श नस्य कहा जाता है। इसे हम अपने जीवनकाल में रोजाना कर सकते हैं। इसे दांत साफ करने के बाद, घर से बाहर निकलने से पहले या शाम को घर लौटने के बाद किया जा सकता है। यह उपचार नाक के रास्ते को साफ, शुद्ध और मजबूत बनाता है। जब हम अपनी नाक में घी डालते हैं तो यह उन हानिकारक तत्वों को अंदर जाने से रोकता है जो प्रदूषित हवा से होकर हमारी नाक में आते हैं। नस्य से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और बाल गिरने, असमय बाल सफेद होने, सिरदर्द, सर्दी-जुकाम, आंखों के रोग आदि से बचाव होता है।’

सरकार की इस वेबसाइट के मुताबिक, गाय का घी बाल झड़ना तो रोक सकता है, लेकिन इसमें यह कहीं नहीं बताया गया है कि झड़े हुए बाल वापस आ सकते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी पाया गया है। नाक में गाय का घी डालने से झड़े हुए बाल वापस नहीं पाए जा सकते हैं।

Translated from English to Hindi by: Ameesh Rai

पूरा सच जानें…

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

  • Claim Review : गाय का घी नाक में डालने से झड़े हुए बाल वापस
  • Claimed By : FB Page: आयुर्वेदिक उपचार
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ
अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later