आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के पानीपत में नकली ईवीएम को पकड़े जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है और इसमें नजर आ रहा ईवीएम अनयूज्ड ईवीएम था, जिसे नियमों के मुताबिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवंटित किया गया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सोशल मीडिया पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा के पानीपत में एक वाहन में नकली ईवीएम को बरामद किया गया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं, बल्कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है और वीडियो में नजर आ रहा ईवीएम, वास्तव में रिजर्व ईवीएम थे, जिसका आवंटन नियमों के मुताबिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट को किया गया था।
सोशल मीडिया यूजर ‘news_pole_khol’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है, जिस पर लिखा है, “हरियाणा के पानीपत में नकली ईवीएम मशीनों की धरपकड़। ईवीएम हटाओ देश बचाओ।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो में कुछ लोग एक वाहन में मौजूद ईवीएम की रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, और उनके बैकग्राउंड में मार्कंडेय गेट नजर आ रहा है, जिस पर साफ-साफ अक्षर में पानीपत लिखा हुआ है।
इसी आधार पर की-वर्ड सर्च में दैनिक ट्रिब्यून ऑनलाइन.कॉम की वेबसाइट पर 13 मई 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पानीपत में जीटी एस डी स्कूल में मशीन रखने के दौरान एक गाड़ी में खाली मशीन को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, वह वास्तव में रिजर्व मशीन थी। रिपोर्ट के मुताबिक, पानीपत में कुल 19 सेक्टर थे और प्रत्येक सेक्टर में एक मशीन दी गई थी और जो मशीनें काम में नहीं आई, उन्हें यहां वापस जमा कराया जा रहा था। इसी दौरान हंगामा हुआ और अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सामने मशीन को चेक कराया, जो बिना इस्तेमाल के यानी अन-यूज्ड ईवीएम थे।
गौरतलब है कि 12 मई 2019 को हरियाण की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे।
वीडियो में नजर आ रही मशीन एक पूरी यूनिट है,जिसमें एक ईवीएम, एक वीवीपैट और एक कंट्रोल यूनिट शामिल है। इन तीनों को मिलाकर ईवीएम की एक यूनिट बनती है, जिसे चुनाव आयोग के इस वीडियो में देखा जा सकता है।
यह वीडियो पहले भी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान समान दावे के साथ वायरल हो चुका है, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। संबंधित फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस घटना को लेकर पानीपत के डीएसपी सिटी से बात की थी और उन्होंने हमें बताया था, “चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त ईवीएम का आवंटन किया गया था, ताकि किसी पोलिंग बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी के बाद उसे तत्काल बदला जा सके। यह ईवीएम अनयूज्ड ईवीएम था।”
ईवीएम से संबंधित अन्य फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज की वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने अभी तक 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है।
वायरल वीडियो को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब 36 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के पानीपत में नकली ईवीएम को पकड़े जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान का है और इसमें नजर आ रहा ईवीएम अनयूज्ड ईवीएम था, जिसे नियमों के मुताबिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवंटित किया गया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।