नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि माउथवॉश से कोरोनावायरस मर जाता है और इससे कोविड—19 से बचाव किया जा सकता है। विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा फर्जी है। एक्सपर्ट्स की मानें तो माउथवॉश से केवल कुछ समय के लिए मुंह की कैविटी के वायरस खत्म होते हैं, कोरोनावायरस नहीं।
क्या है वायरल पोस्ट में?
फेसबुक यूजर Kaye Ross ने एक माउथवॉश की तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद है: माउथवॉश से कोरोनावायरस को मारा जा सकता है, यह कोविड 19 से बचाव करता है।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज को पड़ताल में जर्नल्स ऑफ इन्फेक्शियस डिजीजेज में छपी एक रिपोर्ट मिली। इस स्टडी के अनुसार, माउथवॉश से कुल्ला करने से मुंह में SARS-COV-2 virus को इनएक्टिव किया जा सकता है, जिससे इस इन्फेक्शन को फैलने से रोकने में मदद मिलती है। हालांकि, इस रिपोर्ट में यह भी साफ तौर से लिखा गया है कि माउथवॉश सॉल्यूशन से SARS-COV-2 वायरस खत्म हो सकता है इसका कोई टेस्ट नहीं किया गया है।
अपनी पड़ताल में हमें साइंस डेली नाम की वेबसाइट पर Ruhr-University Bochum की एक रिपोर्ट भी मिली। इस रिपोर्ट के अनुसार, कोविड—19 मरीजों के मुंह और गले में भारी मात्रा में वायरस हो सकते हैं। Sars-Cov-2 में असरदार रहे माउथवॉश को अगर कोरोना मरीज इस्तेमाल करें तो इससे छोटे अंतराल के लिए वायरल लोड को कम किया जा सकता है और कोरोनावायरस फैलने का रिस्क घटाया जा सकता है। हालांकि, कुल्ला करने से कोविड—19 इन्फेक्शन का इलाज नहीं किया जा सकता न ही इससे खुद को इन्फेक्टेड होने से बचाया जा सकता है।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, जिनसे यह साबित होता हो कि माउथवॉश से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने लखनऊ के करियर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साउंसेस एंड हॉस्पिटल की डॉ. आंचल चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने बताया: अभी तक ऐसी कोई स्टडीज नहीं है, जिनसे यह साबित होता हो कि माउथवॉश से कुल्ला करने से नोवल कोरोनावायरस से बचा जा सकता है।
उन्होंने आगे बताया: कॉस्मेटिक माउथवॉश की मेडिसिनल वैल्यू नहीं होती, उससे केवल सांस की दुर्गंध से छुटकारा पाया जा सकता है। हालांकि, थेराप्यूटिक माउथवॉश में कभी कभार ओरल कैविटी में मौजूद माइक्रोब्स को खत्म करने की क्षमता होती है। अभी तक यह कहा जा सकता है कि थेराप्यूटिक माउथवॉश से मुंह के वायरस को कुछ समय के लिए कम किया जा सकता है, लेकिन इसका नोवल कोरोनावायरस पर कोई असर अब तक नजर नहीं आया है।
फेसबुक पर यह पोस्ट “Kaye Ross” नामक यूजर ने साझा की थी। जब हमने इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि यूजर अमेरिका के कैलिफोर्निया से है।
निष्कर्ष
माउथवॉश से कोरोनावायरस को खत्म किया जा सकता है या कोरोनावायरस से बचा जा सकता है, ऐसा दावा करने वाली वायरल पोस्ट फर्जी है।
Disclaimer: विश्वास न्यूज की कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़ी फैक्ट चेक स्टोरी को पढ़ते या उसे शेयर करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिन आंकड़ों या रिसर्च संबंधी डेटा का इस्तेमाल किया गया है, वह परिवर्तनीय है। परिवर्तनीय इसलिए ,क्योंकि इस महामारी से जुड़े आंकड़ें (संक्रमित और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, इससे होने वाली मौतों की संख्या ) में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके साथ ही इस बीमारी का वैक्सीन खोजे जाने की दिशा में चल रहे रिसर्च के ठोस परिणाम आने बाकी हैं और इस वजह से इलाज और बचाव को लेकर उपलब्ध आंकड़ों में भी बदलाव हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्टोरी में इस्तेमाल किए गए डेटा को उसकी तारीख के संदर्भ में देखा जाए।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।