X
X

Fact Check: राजस्थान में BJP की सरकार बनने के बाद 450 रुपये में सिलिंडर देने के वादे से पलटे जाने का दावा गलत

राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 450 रुपये में गैस सिलिंडर मुहैया कराए जाने के वादे से पलटे जाने का दावा गलत है। एक जनवरी 2024 से राज्य में उज्ज्वला  योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलिंडर की सुविधा मिलेगी।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान समेत पांच राज्यों के चुनाव होने के बाद सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अगले पांच साल तक 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने की घोषणा करते हुए सुना जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान में गरीबों को 450 रुपये में सिलिंडर देने का वादा किया था, लेकिन राज्य में सरकार बनने के बाद वह अपने वादे से पलट गई है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। राज्य सरकार गरीबों (लाभार्थियों) को 450 रुपये में सिलिंडर देने की घोषणा से नहीं पलटी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक जनवरी 2024 से उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने की योजना का एलान किया है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘rishalyadav421’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “सरकार बनते ही पलट गए  मोदी….नहीं मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर।”

सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट।

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो क्लिप में अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “…..चिंता मत करना….पांच साल तक अगले पांच साल तक गैस का सिलिंडर भाजपा सरकार 450 रुपये में भाजपा सरकार देने का काम करेगी।” इसके बाद वीडियो में एक एंकर का चेहरा सामने आता है और वह कहती है, “….अब आपको 450 रुपये का गैस सिलिंडर नहीं मिलने वाला। बीजेपी को तो झूठ बोल कर सरकार बनाने की….।”

न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी की तरफ से सरकार बनने पर 450 रुपये में सिलिंडर देने की घोषणा की गई थी।

न्यूज सर्च में हमें ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें राजस्थान की नई सरकार की तरफ से 450 रुपये में एलपीजी मुहैया कराए जाने की घोषणा से पलटे जाने का जिक्र हो। जागरण डॉटकॉम की 28 दिसंबर की रिपोर्ट के मुताबिक, ” राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एलान  किया है कि नए साल में यानी एक जनवरी से गैस सिलिंडर  450 रुपये में मिलेगा। राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के संकल्प पत्र में तमाम वादों में उज्ज्वला  योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने भी शामिल था। इसी को पूरा करते हुए BJP ने उज्ज्वला  योजना के लाभार्थियों के लिए ये घोषणा की है।”

कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है।

जीबिज डॉटकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, “राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलने से राज्य की महिलाओं को बचत करने में मदद मिलेगी. भाजपा के चुनावी वादे के मुताबिक, राज्य में बीपीएल और उज्ज्वला योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा. लाभ उठाने के लिए पात्र उम्मीदवारों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत राज्य भर के शहरों और गांवों में आयोजित किए जा रहे शिविरों में अपना पंजीकरण कराना होगा.”

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने कहा था कि 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने की उसकी कोई योजना नहीं है। इसके बाद राजस्थान में 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने की बीजेपी की घोषणा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने450 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा किया था और यह वादा पार्टी ने किया था न कि केंद्र सरकार ने। रिपोर्ट के मुताबिक, “गहलोत सरकार ने उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए जो कीमत कम की थी, उसमें 500 रुपये के ऊपर की राशि पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने वहन की थी।”

हमारी जांच से स्पष्ट है कि राजस्थान की बीजेपी सरकार 450 रुपये में सिलिंडर देने के वादे से नहीं पलटी है। वायरल दावे को लेकर हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण के जयपुर के संवाददाता नरेंद्र शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य सरकार 450 रुपये में सिलिंडर देने की अपनी घोषणा से नहीं पलटी है।

वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को इंस्टाग्राम पर करीब तीन सौ लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 450 रुपये में गैस सिलिंडर मुहैया कराए जाने के वादे से पलटे जाने का दावा गलत है। एक जनवरी 2024 से राज्य में उज्ज्वला  योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलिंडर की सुविधा मिलेगी।

  • Claim Review : राजस्थान में वादे से पलटी बीजेपी सरकार, नहीं मिलेगा 450 में मिलिंडर।
  • Claimed By : Insta User-rishalyadav421
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later