Fact Check: तेलंगाना सचिवालय में केवल मस्जिद नहीं मंदिर और चर्च का भी हुआ था उद्घाटन

हैदराबाद में नवनिर्मित नए सचिवालय परिसर में केवल मस्जिद के उद्घाटन का दावा गलत है, जिसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। नए बने सचिवालय में मंदिर, मस्जिद और चर्च तीनों मौजूद हैं और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी आर ने राज्यपाल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मंदिर, मस्जिद और चर्च तीनों का एक साथ उद्घाटन किया था।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह तेलंगना सचिवालय में बनी नवनिर्मित मस्जिद के उदघाटन का वीडियो है। पोस्ट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुस्लिमों के तुष्टिकरण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय भवन में केवल मस्जिद का उद्घाटन किया।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया, जिसे सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी आर ने नवनिर्मित सचिवालय परिसर का उद्घाटन किया था, जिसमें मंदिर, मस्जिद और चर्च तीनों मौजूद हैं और मुख्यमंत्री ने इन तीनों का उद्घाटन किया था। इस मौके पर तीनों धार्मिक स्थलों में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में विशेष प्रार्थना का भी आयोजन किया गया था।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘श्यामदास साधु’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “तेलंगाना सचिवालय में बनी नवनिर्मित मस्जिद का उद्घाटन मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने किया। स्वार्थी हिन्दू मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाली पार्टियों को वोट देंगे तो यही देखने को मिलेगा।”

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। एक्स पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार के नए सचिवालय परिसर में केवल मस्जिद का उद्घाटन किया गया। न्यूज सर्च में हमें ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली, जिसमें इसका जिक्र है।

जागरण डॉटकॉम की 26 अगस्त 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, “तेलंगाना के नए सचिवालय में सीएम केसीआर ने मंदिर, मस्जिद और चर्च का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान कई मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहे। मस्जिद में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने तेलंगाना में भाईचारा बनाए रखने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की। तेलंगाना सचिवालय पूरे देश के लिए एकता और भाईचारे का प्रतीक है, क्योंकि इसके परिसर में एक मंदिर, चर्च और मस्जिद हैं।”

जागरण डॉटकॉम की वेबसाइट पर 26 अगस्त 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में भी इसका जिक्र है।

इंडिया टुडे की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट, जिसमें तेलंगाना सचिवालय परिसर में मंदिर, मस्जिद और चर्च के उद्घाटन का जिक्र है।

वायरल वीडियो में एआईएमआईएम के प्रेसिडेंट और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (विधानसभा में पार्टी के नेता) को भी देखा जा सकता है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, “तेलंगाना के नए सचिवालय भवन में मंदिर, मस्जिद और चर्च का उद्घाटन किया गया और इस दौरान तीनों ही धार्मिक स्थल पर आयोजित विशेष प्रार्थना में राज्यपाल तमिलसई सुंदरराजन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हिस्सा लिया।” रिपोर्ट के मुताबिक, कई मंत्री और अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए। वहीं, एआईएमआईएम प्रेसिडेंट और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके छोटे भाई व विधानसभा में पार्टी के नेता व उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी मस्जिद के उद्घाटन पर मौजूद रहे।

अलग-अलग वीडियो में मुख्यमंत्री को मंदिर, मस्जिद और चर्च का उद्घाटन करते हुए देखा जा सकता है।

टी न्यूज तेलुगू के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियो बुलेटिन में मस्जिद के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ ओवैसी बंधुओं को बैठे हुए देखा जा सकता है।

हमें एक और वीडियो मिला, जिसमें अकबरुद्दीन ओवैसी निर्माणाधीन मस्जिद की इमारत का मुआयना करते हुए नजर आ रहे हैं और इसमें नजर आ रही इमारत वही है, जो वायल वीडियो में नजर आ रही है।

और इसमें औवैसी के उस भाषण के क्लिप को भी देखा जा सकता है, जो वायल वीडियो क्लिप में शामिल है। हमारी जांच से स्पष्ट है कि तेलंगाना के नए सचिवालय भवन में केवल मस्जिद के उद्घाटन का दावा भ्रामक है। मुख्यमंत्री के सी आर ने नवनिर्मित सचिवालय भवन में मंदिर, मस्जिद और चर्च तीनों का उद्घाटन किया था।

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने हैदराबाद के स्थानीय टीवी पत्रकार नूर मोहम्मद से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “नवनिर्मित सचिवालय भवन में मंदिर, मस्जिद और चर्च तीनों ही मौजूद हैं और तीनों का उद्घाटन एक साथ ही किया गया।”

वायरल वीडियो क्लिप को भ्रामक और सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब दो सौ से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: हैदराबाद में नवनिर्मित नए सचिवालय परिसर में केवल मस्जिद के उद्घाटन का दावा गलत है, जिसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। नए बने सचिवालय में मंदिर, मस्जिद और चर्च तीनों मौजूद हैं और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के सी आर ने राज्यपाल और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मंदिर, मस्जिद और चर्च तीनों का एक साथ उद्घाटन किया था।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट