विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दयानन्द शेट्टी की मौत से जुड़ी पोस्ट फर्जी हैं, वह बिल्कुल सही-सलामत हैं। वायरल की जा रही कुछ तस्वीरें सीआईडी के एपिसोड के दौरान की हैं और एक तस्वीर उस वक़्त की है, जब हेयर ट्रांसप्लांट के बाद वह अस्पताल में भर्ती थे।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानन्द शेट्टी से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर कुछ तस्वीरों के एक कोलाज को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि दयानन्द शेट्टी की मौत हो गई है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। दयानन्द शेट्टी सही-सलामत हैं। वायरल की जा रही कुछ तस्वीरें सीआईडी के एपिसोड के दौरान की हैं और एक तस्वीर उस वक़्त की है, जब हेयर ट्रांसप्लांट ट्रांस्लांट के बाद वह अस्पताल में भर्ती थे।
फेसबुक यूजर ने वायरल हो रहे पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ”सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी का हुआ निधन, सीआईडी के कलाकारों पर टूटा दुखों का पहाड़।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने न्यूज़ सर्च किया और दयानन्द शेट्टी की सेहत से जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की। सर्च में हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जो वायरल किए जा रहे दावे की पुष्टि करती हो।
वायरल कोलाज में कुछ तस्वीरों को देखा जा सकता है, पहली तस्वीर साफ़ तौर पर नजर आ रही है कि वह सीआईडी के एपिसोड की है। वहीं, दूसरी तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से हमने सर्च किया और टेली चक्कर नाम की वेबसाइट पर अक्टूबर 2018 को पब्लिश हुए आर्टिकल में यह फोटो मिली। हालाँकि, यहाँ की तस्वीर में माला नहीं है, यानी वायरल फोटो में माला को एडिट कर के जोड़ा गया है।
तीसरी तस्वीर हमें दिसंबर 2022 को एक न्यूज़ वेबसाइट पर अपलोड हुई खबर में मिली, जिसमें दी गई मालूमात के मुताबिक, यह हेयर ट्रांसप्लांट ट के दौरान अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर है।
कोलाज के साथ शेयर की जा रही चौथी तस्वीर हमें एक न्यूज़ पोर्टल पर जुलाई 2015 को अपलोड हुई मिली। यहाँ पर इस तस्वीर के साथ सोनी टीवी का लोगो नजर आ रहा है, यानी यह तस्वीर भी सीआईडी के एपिसोड के दौरान की है।
वायरल पोस्ट के बारे में बात करते हुए मुंबई के वरिष्ठ एंटरटेनमेंट पत्रकार पराग छापेकर ने बताया कि दयानन्द शेट्टी बिल्कुल ठीक हैं, ये खबर महज अफवाह है।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 5. 2 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि दयानन्द शेट्टी की मौत से जुड़ी पोस्ट फर्जी हैं, वह बिल्कुल सही-सलामत हैं। वायरल की जा रही कुछ तस्वीरें सीआईडी के एपिसोड के दौरान की हैं और एक तस्वीर उस वक़्त की है, जब हेयर ट्रांसप्लांट के बाद वह अस्पताल में भर्ती थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।