विश्वास न्यूज की पड़ताल में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा निकला है। पामेला गोस्वामी की तस्वीर को फोटो एडिटिंग टूल की मदद से एडिट कर पीएम मोदी की तस्वीर अलग से लगाई गई है। पीएम मोदी 2017 में नीदरलैंड गए थे और वहां के पीएम ने उन्हें साइकिल भेंट की थी। पीएम मोदी की उसी समय की तस्वीर को पामेला की तस्वीर के साथ जोड़कर गलत दावे संग वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें पश्चिम बंगाल में ड्रग केस की आरोपी पामेला गोस्वामी संग साइकिल चलाते हुए दिखाया जा रहा है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। पामेला गोस्वामी की तस्वीर को फोटो एडिटिंग टूल की मदद से एडिट कर पीएम मोदी की तस्वीर अलग से लगाई गई है।
पीएम मोदी 2017 में नीदरलैंड गए थे और वहां के पीएम ने उन्हें साइकिल भेंट की थी। पीएम मोदी की उसी समय की तस्वीर को पामेल की तस्वीर में जोड़कर गलत दावे संग वायरल किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर यह वायरल तस्वीर मिली है। हमें यह तस्वीर फेसबुक पर भी वायरल मिली। Gurpreet Bajwa नाम के फेसबुक यूजर ने 23 फरवरी 2021 को इस तस्वीर को शेयर किया है।
इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले जरूरी कीवर्ड्स की मदद से इस वायरल दावे को इंटरनेट पर सर्च किया। पीएम मोदी ने अगर हाल-फिलहाल साइकिल राइडिंग की होती, तो इसकी प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट जरूर मौजूद होतीं। हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें पीएम की किसी हालिया साइकिल राइडिंग को कवर किया गया हो। इसके उलट हमें 28 जून 2017 को हिन्दुस्तान टाइम्स पर प्रकाशित एक पुरानी रिपोर्ट मिली।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नीदरलैंड की यात्रा पर गए पीएम मोदी को वहां के पीएम मार्क रूट ने साइकिल गिफ्ट की। इस रिपोर्ट में साइकिल पर बैठे पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया है, जिसमें उनके साथ मार्क रूट भी हैं। वायरल तस्वीर में पीएम मोदी वाले हिस्से की तस्वीर की ही मिरर इमेज को लगाया गया है। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
इस रिपोर्ट में पीएम मोदी का ट्वीट भी एम्बेड किया गया है। 28 जून 2017 को किए गए इस ट्वीट में पीएम मोदी ने साइकिल के साथ अपनी तस्वीर ट्वीट करते हुए मार्क रूट को शुक्रिया कहा है। इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर में पीएम मोदी वाला हिस्सा मिलने के बाद हमने पामेला गोस्वामी की तस्वीर के बारे में इंटरनेट पर पड़ताल शुरू की। 4 मार्च 2021 को आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी की ड्रग्स के मामले में न्यायिक हिरासत 18 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
हमें फेसबुक पर पामेला गोस्वामी की प्रोफाइल मिली। हमने उनकी प्रोफाइल पर शेयर की गई तस्वीरों की पड़ताल की। हमें पामेला की प्रोफाइल से एक दिसंबर 2020 को शेयर की गईं साइकिल रैली की कुछ तस्वीरें मिलीं। इनमें हमें वायरल तस्वीर में मौजूद पामेला और उनके साथ साइकिल चला रहे लोग हुबहू एक जैसे मिले। पामेला ने अलग-अलग एंगल से अपनी साइकिल यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैं। वायरल तस्वीर में मौजूद पामेला और उनके साथ के लोगों की तस्वीर को यहां नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज की अबतक की पड़ताल से ये साबित हो चुका था कि पीएम मोदी और पामेला की तस्वीर को मॉर्फ किया गया है। हमने इस वायरल तस्वीर को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेशनल मीडिया इंचार्ज और पार्टी पैनलिस्ट शिवम छाबड़ा संग शेयर किया। उन्होंने भी पुष्टि करते हुए बताया कि पीएम मोदी को ये साइकिल नीदरलैंड की यात्रा के दौरान गिफ्ट मिली थी। उन्होंने हमें बताया कि इस तस्वीर को एडिट करके तैयार किया गया है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Gurpreet Bajwa की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर सीतापुर, यूपी के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा झूठा निकला है। पामेला गोस्वामी की तस्वीर को फोटो एडिटिंग टूल की मदद से एडिट कर पीएम मोदी की तस्वीर अलग से लगाई गई है। पीएम मोदी 2017 में नीदरलैंड गए थे और वहां के पीएम ने उन्हें साइकिल भेंट की थी। पीएम मोदी की उसी समय की तस्वीर को पामेला की तस्वीर के साथ जोड़कर गलत दावे संग वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।