Fact Check : नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के लोकार्पण पर पहुंचे थे नीतीश कुमार, वायरल दावा भ्रामक
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में घूमते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो कैंपस के लोकार्पण से पहले का है, जब वो नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का दौरा कर रहे थे। जब उद्घाटन के कार्यक्रम की शुरूआत हुई उस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार वहां पर मौजूद थे। दुष्प्रचार की मंशा से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स चुनिंदा दृश्यों के वीडियो को ही वायरल कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Jun 20, 2024 at 03:31 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में घूमते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के लोकार्पण का हिस्सा बनने के लिए नहीं पहुंचे। पीएम मोदी विश्वविद्यालय अकेले ही टहल रहे थे।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो कैंपस के लोकार्पण से पहले का है, जब वो नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का दौरा कर रहे थे। जब उद्घाटन के कार्यक्रम की शुरूआत हुई उस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार वहां पर मौजूद थे। दुष्प्रचार की मंशा से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स चुनिंदा दृश्यों के वीडियो को ही वायरल कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक अब्दुुल एच खान यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मोदी जी अकेले ही बिहार के नालंदा में टहल रहे है न तो नीतीश जी एयरपोर्ट पर इन्हे रिसीव करने आए और न ही साथ में है..झुनझुना मंत्रालय मिलने से नीतीश जी नाराज है, कभी भी बड़े फैसले ले सकते है…ये इंडिया गठबंधन के लिए खुशी की बात है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक एक्स अकाउंट और टाइम्स नाउ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 19 जून 2024 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो नए कैंपस के लोकार्पण से पहले का है, जब पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय को देखने और उसके बारे में जानने के लिए पहुंचे थे।
पड़ताल के दौरान हमें लोकार्पण से जुड़े कई अन्य वीडियो एएनआई के ही आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिले। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का लोकार्पण करते हैं और नीतीश कुमार उनके साथ में खड़े हुए हैं।
नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के लोकार्पण से जुड़े कई वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। 19 जून 2024 को अपलोड एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकार्पण के दौरान और उसके कार्यक्रमों में नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ थे। उन्होंने अपने भाषण में पीएम मोदी के बिहार आने और विश्वविद्यालय के नए कैंपस का लोकार्पण करने के लिए शुक्रिया भी कहा था।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण पटना के चीफ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। नीतीश कुमार लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को 68 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस में घूमते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो कैंपस के लोकार्पण से पहले का है, जब वो नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का दौरा कर रहे थे। जब उद्घाटन के कार्यक्रम की शुरूआत हुई उस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार वहां पर मौजूद थे। दुष्प्रचार की मंशा से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स चुनिंदा दृश्यों के वीडियो को ही वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस के लोकार्पण पर नहीं पहुंचे नीतीश कुमार।
- Claimed By : FB User अब्दुुल एच खान
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...