X
X

Fact Check: यह पिज्जा आउटलेट नहीं दे रहा है 58वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन मुफ्त पिज्जा, वायरल पोस्ट स्कैम है

पिज्जा आउटलेट अपनी 58वीं वर्षगांठ के मौके पर मुफ्त में तीन बड़े पिज्जा नहीं दे रहा है। वायरल हो रहा पोस्ट फर्जी है, जबकि उसके साथ दिया गया लिंक क्लिकबेट है।

नई दिल्‍ली (Vishvas News)। विश्वास न्यूज को वॉट्सऐप चैटबॉट नंबर 9599299372 पर एक पोस्ट को फैक्ट चेक करने की रिक्वेस्ट मिली। इस पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि पिज्जा हट 58वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन बड़े पिज्जा मुफ्त दे रहा है। पोस्ट के साथ एक लिंक दिया गया है और कहा गया है कि इस लिंक के जरिए आप इस ऑफर के लिए कूपन प्राप्त कर सकते हैं।

विश्वास न्यूज ने पोस्ट की पड़ताल की और पाया कि इस पोस्ट के साथ किया गया दावा फर्जी है। पिज्जा हट ने इस तरह का कोई ऑफर जारी नहीं किया है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

विश्वास न्यूज के वॉट्सएप चैटबॉट पर भेजे गए इस पोस्ट में लिखा है: पिज्जा हट 58वीं वर्षगांठ की खुशी में 3 बड़े पिज्जा मुफ्त पाने के लिए कूपन दे रहा है। इसके साथ ही यह लिंक pizzahutcoupons.us दिया गया है, जहां से कूपन लेने के लिए कहा जा रहा है।

पड़ताल

विश्वास न्यूज ने पड़ताल शुरू की तो हमें पिज्जा हट के आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट मिली।

1 जून 2016 को डाली गई इस पोस्ट में पिज्जा हट ने उस समय सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे ही एक स्कैम पर अपने ग्राहकों को आगाह किया था और कहा था कि पिज्जा हट ने इस तरह की कोई स्कीम नहीं चलाई है।

हमने वायरल पोस्ट के साथ कूपन पाने के लिए मौजूद लिंक पर क्लिक किया, लेकिन यह वेबसाइट नहीं खुली। बता दें कि पिज्जा हट की आधिकारिक वेबसाइट Pizzahut.com है, जबकि जिस लिंक से यह कूपन डाउनलोड करने को कहा जा रहा है उसका यूआरएल pizzahutcoupons.us है।

हमने पिज्जा हट के कस्टमर केयर अधिकारी चंद्रा से बात की। उन्होंने बताया कि वायरल पोस्ट में जिस प्रमोशन की बात की जा रही है, कंपनी ने ऐसा कोई ऑफर जारी नहीं किया है। साथ ही पोस्ट के साथ दिया गया लिंक पिज्जा हट की आधिकारिक वेबसाइट का नहीं है।

ज्यादा जानकारी के लिए हमने साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आयुष भारद्वाज से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इस तरह के क्लिकबेट लिंक्स से यूजर के मोबाइल में आसानी से मालवेयर डाला जा सकता है और सारी निजी जानकारी चुरा कर डार्क वेब पर बेची जा सकती है। हैकर्स और साइबर चोर ज्यादातर डार्क वेब का इस्तेमाल करते हैं।

निष्कर्ष: पिज्जा आउटलेट अपनी 58वीं वर्षगांठ के मौके पर मुफ्त में तीन बड़े पिज्जा नहीं दे रहा है। वायरल हो रहा पोस्ट फर्जी है, जबकि उसके साथ दिया गया लिंक क्लिकबेट है।

  • Claim Review : पिज्जा हट 58वीं वर्षगांठ के मौके पर तीन बड़े पिज्जा मुफ्त दे रहा है।
  • Claimed By : Whatsapp user
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later