विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि विराट कोहली और उनकी बेटी के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी है। तस्वीर में कोहली और उनकी बेटी नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर दो तस्वीरों का एक कोलाज वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स को गोद में एक बच्ची को लिए हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस कोलाज को यह कह कर वायरल कर रहे हैं कि तस्वीर में दिख रहे शख्स विराट कोहली हैं और गोद में उनकी बेटी वामिका कोहली है। यूजर्स का दावा है कि विराट कोहली ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की विस्तार से जांच की। सच सामने आ गया। दरअसल वायरल तस्वीर में न तो विराट हैं और ना ही उनकी बेटी वामिका। यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के रानाघाट में रहने वाले सुशोभन लाहिरी की है। सुशोभन का चेहरा विराट कोहली जैसा है। उनकी गोद में उनकी बड़ी बहन की बेटी है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
फेसबुक यूजर अरव रावत ने 2 दिसंबर को दो तस्वीरों का एक कोलाज अपने अकाउंट पर अपलोड किया। इसके ऊपर लिखा था : Finally, Vamika Kohli face revealed.
फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आकाईव्ड वर्जन को यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल्स गूगल रिवर्स इमेज और यान्डेक्स का इस्तेमाल किया। वायरल तस्वीर को सर्च करने पर हमें एक मीम्स वेबसाइट पर कोलाज की एक तस्वीर मिली। इसमें हमें सुशोभन लाहिरी के अकाउंट का जिक्र मिला। इसके आधार पर हमने सुशोभन लाहिरी नाम के फेसबुक अकाउंट को खंगालना शुरू किया।
विराट कोहली जैसे दिखने वाले सुशोभन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इस तस्वीर को 4 मई को अपलोड करते हुए मामा भात लिखा था।
इसी तरह कोलाज की एक और तस्वीर भी हमें इनके अकाउंट पर मिली। इसे 16 नवंबर 2020 को अपलोड किया गया था। इसे यहां देखा जा सकता है।
सुशोभन के अकाउंट को स्कैन करने से हमें पता चला कि ये रानाघाट के रहने वाले हैं। वे वहां पर मेडिकाना एडवांस डायग्नोस्टिक एंड पॉलिक्लिनिक (MEDICANA ADVANCE DIAGNOSTIC & POLYCLINIC) नाम से एक सेंटर चलाते हैं। गूगल सर्च के जरिए हमें उनका नंबर मिला। उन्होंने विश्वास न्यूज से बातचीत में बताया कि वायरल पोस्ट लोगों को भ्रम में डालने वाली है। उनकी गोद में उनकी भांजी है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर अरव रावत की सोशल स्कैनिंग से पता चला कि यूजर झारखंड के रांची के रहने वाले हैं। उनके फेसबुक अकाउंट पर 780 दोस्त हैं। प्रोफाइल के अनुसार, यूजर एक बैंक में काम करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि विराट कोहली और उनकी बेटी के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी है। तस्वीर में कोहली और उनकी बेटी नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।