विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रामलला की मूर्ति के साथ खड़े विराट कोहली की वायरल तस्वीर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है। असली तस्वीर में विराट कोहली रामलला की मूर्ति नहीं, बल्कि गणपति की मूर्ति के साथ खड़े हुए हैं। साल 2023 में गणेश चतुर्थी के समय वो दर्शन करने के लिए अपने एक दोस्त के घर पहुंचे थे। असली तस्वीर उसी दौरान की है। पहले भी विराट कोहली के राम मंदिर पहुंचने को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। सलमान, शाहरुख और अक्षय कुमार के एडिटेड वीडियो भी इस दावे के साथ वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज ने पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर रामलला की मूर्ति के साथ भगवा स्कार्फ पहने खड़े विराट कोहली की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली राम मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल तस्वीर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है। असली तस्वीर में विराट कोहली रामलला की मूर्ति नहीं, बल्कि गणपति की मूर्ति के साथ खड़े हुए हैं। साल 2023 में गणेश चतुर्थी के समय वो दर्शन करने के लिए अपने एक दोस्त के घर पहुंचे थे। असली तस्वीर उसी दौरान की है। पहले भी विराट कोहली के राम मंदिर पहुंचने को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। सलमान, शाहरुख और अक्षय कुमार के एडिटेड वीडियो भी इस दावे के साथ वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज ने पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी।
फेसबुक यूजर ‘एस्पोर्ट्सएन’ ने 24 जनवरी 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “विराट कोहली पहुंचे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कहा उन्होंने श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त किया जय श्री राम।”
पोस्ट के आर्काइव को यहां पर देखें।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली तस्वीर क्रिकेटमैन2 नामक एक एक्स यूजर के अकाउंट पर मिली। यूजर ने 21 सितंबर 2023 को असली तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है, गणपति दर्शन के लिए राहुल कनाल के घर पहुंचे विराट कोहली।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ा एक वीडियो एमपी नाउ नामक एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 23 सितंबर 2023 को इसी जानकारी के साथ शेयर किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली आते हैं और गणपति के दर्शन करते है। इसके बाद उन्हें भगवा स्कार्फ पहनाया जाता है।
हमें असली तस्वीर राहुल कनाल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर हुई मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के सीनियर जर्नलिस्ट पराग छापेकर से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह तस्वीर एडिटेड है।
इससे पहले विराट कोहली का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया था कि वो राम मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। दावा बेबुनियाद साबित हुआ। पड़ताल में पता चला कि विराट कोहली अयोध्या में हुए समारोह में नहीं गए थे। वायरल वीडियो गणपति उत्सव के दौरान का है। रिपोर्ट को यहां पर पढ़े।
इसी तरह विराट कोहली की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा बनाई गई तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि वो राम मंदिर पहुंचे हैं। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। वायरल की जा रही तस्वीर वास्तविक नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल की मदद से तैयार की गई है। विराट कोहली अयोध्या में हुए समारोह में नहीं गए थे। रिपोर्ट को यहां पर पढ़े।
शाहरुख खान के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि वो अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उन्होंने शिरकत की। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि शाहरुख खान अयोध्या में हुए समारोह में नहीं गए थे। वायरल वीडियो को दो वीडियो क्लिप को जोड़कर बनाया गया है। इसे फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। रिपोर्ट को यहां पर पढ़े।
सलमान खान के भी एक एडिटेड वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि वो राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंचे। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2023 का है। जब सलमान खान गणपति पूजा के लिए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के घर पर पहुंचे थे। रिपोर्ट को यहां पर पढ़े।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रामलला की मूर्ति के साथ खड़े विराट कोहली की वायरल तस्वीर को एडिट कर वायरल किया जा रहा है। असली तस्वीर में विराट कोहली रामलला की मूर्ति नहीं, बल्कि गणपति की मूर्ति के साथ खड़े हुए हैं। साल 2023 में गणेश चतुर्थी के समय वो दर्शन करने के लिए अपने एक दोस्त के घर पहुंचे थे। असली तस्वीर उसी दौरान की है। पहले भी विराट कोहली के राम मंदिर पहुंचने को लेकर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। सलमान, शाहरुख और अक्षय कुमार के एडिटेड वीडियो भी इस दावे के साथ वायरल हो चुके हैं। विश्वास न्यूज ने पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।