नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आजकल सोशल मीडिया पर एक पिक्चर वायरल हो रही है। इस पिक्चर में एक्सप्रेस-वे दिखाया गया है और पोस्ट में बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेस-वे रांची,झारखण्ड में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बनाया आया है। पोस्ट करने वाले का दावा है कि यह पिक्चर रांची के रिंग-रोड की है। हमने इसकी पड़ताल की और पाया कि यह पिक्चर बिल्कुल फेक है।
सोशल मीडिया, खासतौर से फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट करने वाले ने दो पिक्चर्स एक साथ पोस्ट की है। इन पिक्चर्स का कैप्शन रखा गया है- श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा बनवाया गया रांची, झारखण्ड में रिंग रोड। आगे लिखा गया है -क्लिक करें और क्लिक करने के लिए एक लिंक दिया गया है।
पहली ही नजर में यह पढ़ कर पता चल रहा है कि फोटो में दिया गया कैप्शन Click Bait है। इसमें यूजर्स को क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है यानि की इसे खासतौर से क्लिक करवाने या किसी पेज/पोस्ट/वीडियो पर यूजर को भेजने के लिए पोस्ट किया गया है।
इस पोस्ट में दिए गए लिंक को क्लिक करेंगे तो एक वीडियो खुलेगा। इसमें एक शख्स ने रांची के ही किसी पार्क की वीडियो बनाई हुई है। इस वीडियो में वो शख्स उस पार्क के बारे में बता रहा है।
इससे यह साफ हो जाता है कि संबंधित व्यक्ति ने अपने वीडियो पर व्यूज बढ़ने के लिए इसे पोस्ट किया है।
इसके अलावा, जो पिक्चर्स डाली गई, हमने उसकी भी पड़ताल की। गूगल रिवर्स इमेज में पिक्चर डालते ही हमें कुछ लिंक्स और फोटोज मिले, जिससे यह पता चला कि यह फोटो रांची की नहीं, बल्कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की है।
फोटो को गौर से देखने पर आप भी आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह पोस्ट फेक है। यहां तक कि कुछ लोगों ने उस पोस्ट पर कमेंट भी किये हुए हैं, क्योंकि फोटो में पीछे मेट्रो दिखाई दे रही है और रांची में अभी मेट्रो सेवा शुरू नहीं हुई है। जब इसी पोस्ट में दी गई दूसरी फोटो को हमने गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा, तो हमें हूबहू इमेज वॉल पेपर की कई साइट पर मिली।
इसकी ओरिजिनल इमेज ऊपर दी गई है। यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किये गए रोड शो की है। यह फोटो 2018 मई 27 को ली गई थी, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट अप्रैल 21 की है।
निष्कर्ष: हमने पड़ताल में पाया कि यह फोटो रांची की नहीं, बल्कि दिल्ली की है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।