Fact Check : लव जेहाद के नाम पर वायरल हुई पाकिस्‍तान और MP की तस्‍वीरें

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है लव जेहाद के चक्‍कर में शिवानी नाम की एक हिंदू लड़की ने शादी कर ली। कुछ दिनों बाद उसके पति ने उसकी पिटाई कर दी। विश्‍वास टीम की पड़ताल में पता चला कि जिस तस्‍वीरों के आधार पर लव जेहाद की बात की जा रही है, वह गलत है। जिस लड़की के चेहरे पर चोट के निशान हैं, वह भारत की नहीं, बल्कि पाकिस्‍तान में रहने वाली घरेलू हिंसा की शिकार एक औरत की तस्‍वीर है।

क्‍या है वायरल पोस्‍ट में

फेसबुक यूजर हीरालाल यादव ने ‎WE SUPPORT NARENDRA MODI नाम के एक ग्रुप में तस्‍वीरों के एक कोलाज को पोस्‍ट करते हुए दावा किया, “आपको याद होगा रमजान महीने में ये खबर खूब चली थी, शिवानी और रिया नामक हिन्दू बेटियों ने हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल दी। अरे क्यों दी, ये भी तो बताते ?? शिवानी ने पहले तो रोजा रखा, आज इस शिवानी के मजहबी पति ने ठुकाई कर दी। लव जिहाद हुआ था मजहबी से शिवानी का, अब भुगत रही है उम्मीद है जल्दी ही रिया का भी ऐसा कोई फोटो आये तो अचरज मत करना।”

इस पोस्‍ट को अब तक 1300 से ज्‍यादा बार शेयर किया जा चुका है, जबकि इस पर कमेंट करने वालों की संख्‍या 852 है। यह पोस्‍ट कई दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से होते हुए WhatsApp पर भी वायरल हो रही है।

पड़ताल

विश्‍वास टीम ने सबसे पहले पोस्‍ट में इस्‍तेमाल की गई तस्‍वीरों को क्रॉप करके अलग-अलग सर्च किया। सबसे पहले बात करते हैं पहली तस्‍वीर की। जिसमें दो लड़की दिख रही हैं और लिखा है “शिवानी और रिया ने भी रखा रोजा।”

इस तस्‍वीर को हमने गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। हालांकि, इससे हमें कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद हमने कई कीवर्ड टाइप करके यह तस्‍वीर सर्च करने की कोशिश। आखिरकार हमें मध्‍य प्रदेश के एक स्‍थानीय अखबार की वेबसाइट पर एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि हिंदू बेटियों ने एक दिन का रोजा रख हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की। इस खबर में लड़कियों का नाम शिवानी और रिया बताया गया।

वेबसाइट पर यह खबर 4 जून 2019 को सुबह करीब 8 बजे पब्लिश हुई थी। इसके बाद विश्‍वास टीम ने मप्र के उस अखबार के ईपेपर को खंगालना शुरू किया। आखिरकार हमें शाजापुर के ईपेपर में एक खबर मिल ही गई। इस खबर में उसी तस्‍वीर का इस्‍तेमाल किया गया था, जो अब गलत संदर्भ के साथ वायरल हो रही है। यह आप नीचे देख सकते हैं।

अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए हम Youtube पर गए। वहां संबंधित खबर से जुड़े वीडियो को सर्च करना शुरू किया। हमें MP News Cast नाम के Youtube चैनल पर एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वही दोनों लड़कियां दिखीं, जो अखबार में दिखीं।

अब हमें दूसरी तस्‍वीर की सच्‍चाई जाननी थी। इसके लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्‍तेमाल किया। तस्‍वीर को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च करने से हमें कई वेबसाइट पर यह तस्‍वीर मिली। पाकिस्‍तान के Geo TV पर मौजूद एक खबर से हमें सच्‍चाई का पता लगा। खबर में बताया गया कि लाहौर में असमा अजीज और हजरा नाम की दो औरतों के साथ घरेलू हिंसा की घटना हुई थी। ये मारपीट उनके पतियों ने की थी। घटना मार्च 2019 की है। वायरल पोस्‍ट में दूसरी तस्‍वीर इन्‍हीं पाकिस्‍तानी महिलाओं में से एक की है।

इसके बाद विश्‍वास टीम ने मध्य प्रदेश स्थित नईदुनिया के ऑनलाइन एडिटर सुधीर गोरे से संपर्क किया। उन्‍होंने हमें बताया कि जिन लड़कियों के संबंध में समाचार प्रकाशित किया गया है वे संभ्रांत परिवार की हैं।

दोनों लड़कियों ने सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी अफवाह वायरल होने के बाद कानड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पिताजी की तबीयत खराब थी और इसी में उसने आस्था में रोजा रखा था, यह बिना किसी दबाव में आकर रखा गया था।

अंत में विश्‍वास टीम ने उस फेसबुक पेज की सोशल स्‍कैनिंग की, जहां से फर्जी पोस्‍ट वायरल हो रही थी। हीरालाल यादव नाम के फेसबुक अकाउंट पर एक खास विचारधारा के समर्थन में लगातार पोस्‍ट अपलोड होती है। अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास टीम की जांच में पता चला कि भारत और पाकिस्‍तान दो अलग-अलग तस्‍वीरों को मिलाकर लव जेहाद से जुड़ी भ्रामक जानकारी फैलाई गई है। वायरल पोस्‍ट फर्जी है।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews।com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट