विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रही ये तस्वीर Crisda Rodriguez की नहीं है,बल्कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को लेकर दो तस्वीरों का कोलाज वायरल किया जा रहा है। कोलाज की एक तस्वीर में सोनाली बेंद्रे को अस्पताल के बेड पर लेटे हुए,जबकि दूसरी फोटो में उन्हें खड़े हुए देखा जा सकता है। अब इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर फैशन डिजाइनर और लेखिका क्रिस्डा रोड्रिगेज की है।
हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। जांच में पता चला कि कैंसर से जुड़े दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की हैं,क्रिस्डा रोड्रिगेज की नहीं। ये तस्वीर सोनाली ने 6 जून 2021 को शेयर की थी। सोनाली बेंद्रे को कैंसर हुआ था पर अब वो बिल्कुल ठीक हैं।
फेसबुक यूजर ‘Ojecity Vlla’ ने 12 मई को वायरल पोस्ट को शेयर किया है। यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए इंग्लिश कैप्शन में लिखा है। जिसका हिंदी अनुवाद है : दुनिया की मशहूर फैशन डिजाइनर और लेखिका, क्रिस्डा रोड्रिगेज ने कैंसर से निधन से पहले यह लेख लिखा था।
1. मेरे गैरेज में दुनिया की सबसे महंगी कार ब्रांड थी लेकिन अब मैं व्हीलचेयर में यात्रा कर रही हूँ।
2. मेरा घर पर हर तरह के डिजाइनर कपड़े, जूते और कीमती सामानों से भरा पड़ा है। लेकिन मेरा शरीर अस्पताल की तरफ से दिए गए कपड़े की एक छोटी-सी चादर में लिपटा हुआ है।
3. बैंक में पर्याप्त पैसा है,लेकिन अब मुझे उस पैसे से कोई फायदा नहीं हो रहा है।
4. मेरा घर महल जैसा है, लेकिन मैं अस्पताल में छोटे साइज की बेड पर पड़ी हूं।
5. मैं फाइव स्टार होटल से दूसरे फाइव स्टार होटल में जा सकती हूं,लेकिन अब मैं अस्पताल में लैब से लैब चक्कर काट रही हूँ।
6. मैंने बहुत-से लोगों को अपना ऑटोग्राफ दिया है , लेकिन डॉक्टर का नोट ही अब मेरा सिग्नेचर बन चुका है।
7. मेरे बाल संवारने के लिए मेरे पास सात गहने हैं पर अब मेरे सिर पर बाल ही नहीं है।
8. एक निजी जेट में मैं जहां चाहूँ उड़ सकती हूँ। लेकिन अब मुझे अस्पताल के आंगन तक जाने के लिए दो लोगों की मदद की जरूरत है।
9. बहुत सारी कहने की चीज़ें हैं, लेकिन मेरे आहार में दिन में दो गोलियां और रात में नमक की कुछ बूंदें हैं।
यह घर, कार, जेट, फर्नीचर, इतने सारे बैंक खाते, इतनी प्रतिष्ठा और प्रसिद्धि इनमें से कोई भी उपयोगी नहीं है। सभी कीमती सामानों में से कोई भी मुझे राहत नहीं दे सका। जीवन का वास्तविक अर्थ हमारे उद्धारकर्ता यीशु मसीह को जानना है, उनकी सेवा करना सबसे अच्छी बात है जो हम कर सकते हैं। यीशु हर बात का उत्तर है। वे ही हमारे जीवन को संतुष्ट कर सकते हैं।”
-क्रिसडा रोड्रिगेज
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर सोनाली बेंद्रे के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट 6 जून 2021 को शेयर की हुई मिली।
सर्च के दौरान हमें जागरण डॉट कॉम पर भी वायरल तस्वीर मिली। 7 जून 2021 को प्रकाशित खबर में वायरल तस्वीर के साथ दी गई जानकारी मुताबिक, “बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे साल 2018 में कैंसर से डायग्नोस हुई थीं। ये खबर सुनकर सोनाली को चाहने वाले उनके फैंस भी दंग रह गए थे। सोनाली ने खुद इस बारे में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए बताया था। अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने बताया है कि कैंसर के दौरान उन्होंने कितनी तकलीफ झेली थी।”
‘dnaindia.com ‘ की वेबसाइट पर 4 फरवरी 2022 को प्रकाशित खबर में भी वायरल तस्वीर को देखा जा सकता है।
‘लाइव हिंदुस्तान’ की वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर से जुड़ी खबर को पढ़ा जा सकता है। दी गई जानकारी के मुताबिक, “सोनाली बेंद्रे ने ‘कैंसर सर्वाइवर डे’ के मौके पर अपने कैंसर के जंग को लेकर एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान की तस्वीर को शेयर किया है।”
जांच में आगे हमने क्रिस्डा रोड्रिगेज के बारे में गूगल पर सर्च किया। हमें कई रिपोर्ट्स मिली हैं। इसके मुताबिक, लोकप्रिय इंस्टाग्राम ब्लॉगर Kyrzayda Rodriguez का पेट के कैंसर से 10 महीने की लड़ाई के बाद निधन हो गया था। वह 40 वर्ष की थी।
क्रिस्टा रोड्रिग्ज के बारे में सर्च करते समय अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर क्रिस्टा रोड्रिगेज से जुड़ी एक रिपोर्ट मिली। 12 मई 2023 को प्रकशित ‘मीडिया मास’ के एक लेख में बताया गया है, “क्रिस्टा रोड्रिगेज जीवित है और उनकी मौत की खबर अफवाह है। रिपोर्ट में अभिनेत्री के प्रतिनिधि का बयान भी मौजूद है।
अधिक जानकारी के लिए हमने बॉलीवुड के वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “यह तस्वीर सोनाली बेंद्रे की है।”
अब बारी थी उस यूजर के बारे में जानकारी जुटाने की, जिसने वायरल पोस्ट को शेयर किया। पता चला कि फेसबुक यूजर नाइजीरिया के अबकालिकी का रहने वाला है। यूजर के फेसबुक पर लगभग 5 हजार मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रही ये तस्वीर Crisda Rodriguez की नहीं है,बल्कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।