Fact Check: 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले की नहीं, अभिनेता सुनील जाधव की है यह तस्वीर

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि दिवंगत तुकाराम ओंबले के नाम से शेयर की जा रही तस्वीर असल में अभिनेता सुनील जाधव की है। जिन्होंने फिल्म ‘The Attacks of 26/11’ में पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले का किरदार निभाया था। फिल्म के सीन को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों की आज 16वीं बरसी है। इसी से जोड़कर सोशल मीडिया एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो में एक शख्स को पुलिस की वर्दी पहने खून से लहूलुहान देखा जा सकता है। अब कुछ लोग इस फोटो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गए पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले की है।

विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि वायरल तस्वीर तुकाराम ओंबले की नहीं है, बल्कि मुंबई हमले पर बनी फ़िल्म ‘The Attack of  26/11’ का एक दृश्य है। फोटो अभिनेता सुनील जाधव की है, जिसे अब भ्रामक दावों के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक यूजर ‘Gaurav Jaykkr’ ने (आर्काइव वर्जन ) 26 नवंबर 2024 को वायरल तस्वीर को शेयर कर लिखा है, “26/11 आतंकी कसाब को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस के ASI तुकाराम गोपाल ओंबले आगे बढ़े तो उसने उनका सीना छलनी कर दिया।23 गोलियां सीने से आरपार हो गई पर भारत माता के इस सपूत ने कसाब की गर्दन नहीं छोड़ी। ओंबले साहेब आपकी वीरता, शौर्य और बलिदान को भारत कभी भूल नहीं पाएगा। नमन”

Pavan Kumar Prajapat नाम के (आर्काइव लिंक ) यूजर ने 26 नवंबर 2024 को एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ लिखा है,” शहीद तुकाराम जी को शत शत नमन करता हूँ….हिन्दू आतंकवाद की थ्योरी रचने वालो की साजिश को नाकाम करने के लिये सनातन आपका आभारी रहेगा,#तुकाराम#26/11 “

पड़ताल

वायरल तस्वीर की जांच के लिए हमने गूगल इमेज का इस्तेमाल किया। हमें ‘कहानी Bollywood की’ नाम के यूट्यूब चैनल पर तस्वीर से जुड़ा वीडियो मिला। 12 अगस्त 2021 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह ‘The Attacks of  26/11’ मूवी का सीन है। वीडियो में अभिनेता सुनील जाधव हैं।  

हमें imdb.com की वेबसाइट पर अभिनेता सुनील जाधव के बारे में पता चला। इसमें बताया गया कि ‘The Attacks Of 26/11’ फिल्म में तुकाराम ओंबले का किरदार सुनील जाधव ने निभाया था।

वायरल तस्वीर से जुड़ी अन्य वीडियो यहां देख सकते हैं।

गूगल पर सर्च करने पर हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट में पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले की असली तस्वीर मिली। खबर में बताया गया, तुकाराम गोपाल ओंबले मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे। वह मुंबई पुलिस में आने से पहले सेना में अपनी सेवा दे चुके थे। ओंबले ने पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में अपनी जान गंवा दी थी। उन्हें सरकार द्वारा अशोक चक्र दिया गया था।

पहले भी यह फोटो समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। हमने पुष्टि के लिए दैनिक जागरण, मुंबई में एंटरटेनमेंट कवर करने वाली वरिष्ठ पत्रकार स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया था। उन्होंने हमें बताया था कि ये ‘The Attacks of 26/11’ फिल्म का एक सीन है, जिसे अक्सर लोग असली समझकर शेयर कर देते हैं। वास्तव में यह सुनील जाधव हैं, जिन्होंने इस फिल्म में तुकाराम का रोल प्ले किया था।

फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ें।

अंत में हमने वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को स्कैन किया। पता चला कि  यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने स्वयं को मुजफ्फरपुर का निवासी बताया है।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि दिवंगत तुकाराम ओंबले के नाम से शेयर की जा रही तस्वीर असल में अभिनेता सुनील जाधव की है। जिन्होंने फिल्म ‘The Attacks of 26/11’ में पुलिसकर्मी तुकाराम ओंबले का किरदार निभाया था। फिल्म के सीन को अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट