पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपये और डीजल की कीमत 7 रुपये कम होने वाली वीडियो न्यूज करीब आठ माह पुरानी है। 21 मई 2022 की खबर को वायरल कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो न्यूज वायरल हो रही है। वीडियो न्यूज में दावा किया गया है कि केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इसके बाद पेट्रोल के दाम 9.50 रुपये और डीजल के दाम 7 रुपये कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर के दाम भी 200 रुपये कम हुए हैं। इससे सरकार पर करीब 6100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो न्यूज मई 2022 की है मतलब करीब आठ महीने पुरानी। हाल-फिलहाल में पेट्रोल के दाम में 9.50 रुपये और डीजल के दाम में 7 रुपये की कमी नहीं की गई है।
फेसबुक यूजर Sky World Today (आर्काइव लिंक) ने 23 जनवरी को 3.08 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
पेट्रोल डीजल से राहत महंगाई पर भरा एक्शन पीएम मोदी का
वीडियो न्यूज के मुताबिक, केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी को घटा दिया है। पेट्रोल पर 8 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है। पेट्रोल अब 9.50 रुपये सस्ता हुआ है। डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है। डीजल 7 रुपये सस्ता हुआ है। सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हुआ है। सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देगी। इससे सरकार पर करीब 6100 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो के बारे में कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। 21 मई 2022 को रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल पर वीडियो न्यूज अपलोड है। इसमें वायरल वीडियो क्लिप को देखा जा सकता है।
21 मई 2022 को दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार, केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में कटौती का ऐलान किया है। सरकार ने पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम किए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि इससे पेट्रोल के दाम 9.5 रुपये और डीजल के दाम 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। इसके साथ ही सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का फैसला लिया है। इस कारण सरकार पर करीब 6100 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
वायरल वीडियो न्यूज में ब्रेकिंग प्लेट में ‘विवेक कुमार पीएम के निजी सचिव बनाए गए’ लिखा हुआ था। हमने इस बारे में भी कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। 21 मई 2022 को अमर उजाला में छपी खबर मुताबिक, आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार को पीएम मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। इसको लेकर भारत सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। मतलब यह वीडियो न्यूज पुरानी है।
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 16 फरवरी 2023 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल के दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर और नानॅ सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के दाम 1053 रुपये हैं।
इस बारे में हमने दिल्ली पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के सदस्य सनद गुप्ता ने कहा, ‘हाल-फिलहाल में पेट्रोल में 9.50 रुपये की कोई कमी नहीं हुई है।‘
वहीं, सहारनपुर पेट्रोल और डीजल विक्रेता संघ के सचिव अतुल सिंघल से बात की। उनका कहना है, ‘पेट्रोल-डीजल के दाम में चार-पांच माह में ऐसी कोई कमी नहीं की गई है। पिछले साल मई में पेट्रोल और डीजल के दाम में यह कटौती की गई थी।‘
पुराने वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Sky World Today की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। 15 जुलाई 2022 को बने इस पेज को 28632 यूजर्स फॉलो करते हैं। इस पर हमें कुछ और पुराने वीडियो भी मिले।
निष्कर्ष: पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपये और डीजल की कीमत 7 रुपये कम होने वाली वीडियो न्यूज करीब आठ माह पुरानी है। 21 मई 2022 की खबर को वायरल कर भ्रामक दावा किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।