विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स का नाम मोहम्मद कासिम है और उसे स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्पेशल सेल की IFSO यूनिट जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर दो तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स का नाम मोहम्मद कासिम है और उसे स्नैचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन और स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
फेसबुक यूजर सूरज राणा ने 10 जुलाई की वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह जी की पत्नी पर…अभद्र टिप्पणी करने वाला मदरसा छाप गिरफ़्तार।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट अमिताभ चौधरी नामक एक एक्स यूजर के अकाउंट पर मिली। यूजर ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि दिल्ली पुलिस ने इस शख्स को स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से एक बार फिर से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल तस्वीर डीसीपी सेंट्रेल दिल्ली के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। फोटो को 6 जुलाई 2024 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम मोहम्मद कासिम है। इस पर स्नैचिंग मामले के कई आरोप हैं और यह पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, पीएस हौज काजी स्टाफ की टीम की मदद से इसे गिरफ्तार कर लिया गया।
टीवी9 की वेबसाइट पर 9 जुलाई 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी के कीर्ति चक्र लेने की तस्वीर पर एक शख्स ने अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने जमकर इसका विरोध किया। फिर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इसे गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस से मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की अपील की थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है और IFSO यूनिट इसकी जांच कर रही है।
अधिक जानकारी के लिए हमने हौज काजी के एसएचओ से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। शख्स को स्नैचिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है।
अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को झारखंड का रहने वाला बताया हुआ है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर में नजर आ रहे शख्स का नाम मोहम्मद कासिम है और उसे स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में स्पेशल सेल की IFSO यूनिट जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।