विश्वास न्यूज ने नीता अंबानी के नाम के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की जांच की और पाया कि यह ट्वीट उनके नाम पर बनाए गए पैरोडी अकाउंट से किया गया था। इसके अलावा, पैरोडी अकाउंट भी अब निलंबित किया जा चुका है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नीता अंबानी के नाम से फर्जी ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट फेसबुक पर वायरल हो रहा है। ट्वीट के स्क्रीनशॉट में नीता अंबानी की तस्वीर है और इस फर्जी ट्वीट में मुस्लिमों को कब्रिस्तान से जोड़कर निशाना बनाया जा रहा है।
जब विश्वास न्यूज ने नीता अंबानी के नाम से वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीनशॉट को चेक किया, तो हमने पाया कि उनके नाम से बनाए गए पैरोडी अकाउंट के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। नीता अंबानी ट्विटर या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
फेसबुक पेज हिन्दू राष्ट्र ने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें नीता अंबानी की तस्वीर देखी जा सकती है। वायरल ट्वीट में लिखा है, ”हिंदुस्तान में जितनी ज़मीन पर कब्रिस्तान है. अगर उसी पर खेती की जाये तो 8 करोड़ लोगों को भोजन मिल सकता है. सारा ज्ञान हिंदू के लिए ही क्यों??”
ट्वीट में किए गए कथित दावे की सच्चाई का पता लगाने के लिए, हमने सबसे पहले Google news search के माध्यम से यह जानने की कोशिश की कि क्या नीता अंबानी ने ऐसा कोई बयान या ट्वीट किया है। हमें किसी भी प्रतिष्ठित संगठन द्वारा प्रकाशित कोई भी खबर नहीं मिली, जो इस फर्जी ट्वीट को सही साबित करती हो।
अब हमने ट्वीट के स्क्रीनशॉट में नज़र आ रही ट्विटर आईडी @NitaAmbani_77 को ट्विटर पर सर्च किया, लेकिन हमें वहां ऐसा कोई अकाउंट नहीं मिला।
कथित ट्वीट की पुष्टि करने के लिए, हमने रिलायंस कम्युनिकेशंस ऑफिसर से संपर्क किया और उनके साथ वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “यह एक पैरोडी अकाउंट है। हमने शिकायत दर्ज कराई थी और अब इसे निलंबित किया जा चुका है।”
अंत में हमने फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले पेज की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि हिन्दू राष्ट्र नाम के इस पेज से इससे पहले भी फर्जी पोस्ट शेयर की जा चुकी हैं। 3 नवंबर 2017 को बनाये गए इस पेज को 83,464 यूजर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने नीता अंबानी के नाम के वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की जांच की और पाया कि यह ट्वीट उनके नाम पर बनाए गए पैरोडी अकाउंट से किया गया था। इसके अलावा, पैरोडी अकाउंट भी अब निलंबित किया जा चुका है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।