विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का एक पुराना मामला है। इस वीडियो को फर्जी दावे के साथ भारत और लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी की पकड़ में बुर्का पहने एक युवक नजर आ रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि ये मामला भारत में हो रही लोकसभा इलेक्शन 2024 की वोटिंग के दौरान सामने आया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का एक पुराना मामला है। इस वीडियो को फर्जी दावे के साथ भारत और लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘सलमा नगमा आदि को बुर्का पहनाकर फर्जी वोट करवाया जाता रहा है. इस बार सख्ती है. तो ऐसे बहुत सी फर्जी वोटिंग के लिए आ रही ख्वातीन पकड़ी जा रही है। ख्वातीनो सुनो, फर्जी वोटिंग करने की बहुत कड़ी सजा हैं।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
इस वीडियो को कई यूजर सामान्य दावे के साथ यूट्यूब पर भी शेयर कर रहे हैं।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिये सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो साइबान न्यूज नाम के एक एक्स हैंडल पर 18 जून 2023 को अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो को बेहतर क्वालिटी में देखा जा सकता है।
वीडियो को गौर से देखे जाने पर हमें इसमें नजर आ रहे पुलिसकर्मी की वर्दी पर पाकिस्तान के झंडे का बैच नजर आया और इसके अलावा पीछे दीवार पर अंग्रेजी में ‘कैपिटल सिटी पुलिस लाहौर’ लिखा हुआ भी दिखाई दिया।
कैपिटल सिटी पुलिस लाहौर के एक्स हैंडल पर हमें हूबहू वैसा ही लोगो दिखा, जैसा वायरल वीडियो में नजर आ रहे पुलिसकर्मी की यूनिफॉर्म पर था।
अपनी पड़ताल को इसी बुनियाद पर हमने आगे बढ़ाया। पड़ताल के दौरान हमें पीएमएल एन कोहाट नाम के एक फेसबुक पेज पर भी यह वीडियो 18 जून 2023 को अपलोड हुआ मिला। यहां दिए गए वीडियो के मुताबिक, यह बुर्काधारी युवक इमरान खान के मकान ज़मान पार्क में पकड़ा गया है।
वायरल पोस्ट से जुडी पुष्टि के लिए हमने पाकिस्तान के पत्रकार आदिल अली से संपर्क साधा और उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला पाकिस्तान के लाहौर का है, जहां पुलिस सिटी पुलिस ने एक बुर्काधारी युवक को अपनी हिरासत में लिया था।
फर्जी पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर के जरिये विचारधारा विशेष से जुडी पोस्ट शेयर की जाती है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के लाहौर का एक पुराना मामला है। इस वीडियो को फर्जी दावे के साथ भारत और लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।