सड़क पर बाइक सवारों के फिसलने का वीडियो सानपाड़ा, नवी मुंबई का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कराची का है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 30 सेकंड के इस वीडियो में फ्लाईओवर पर कई बाइकों को फिसलते हुए और लोगों को गिरते हुए देखा जा सकता है। यह दावा किया जा रहा है कि बाइकों की फिसलने की यह घटना नवी मुंबई के सानपाड़ा में हुई है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के कराची का है, नवी मुंबई का नहीं।
विश्वास न्यूज को यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो मिला। ट्विटर यूजर H Sultan (आर्काइव लिंक) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,
Today at Sanpada station.
(आज सानपाड़ा स्टेशन पर।)
हमें यूट्यूब पर भी यह वीडियो समान दावे के साथ मिला।
विश्वास न्यूज ने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कुछ स्क्रीनग्रैब्स निकाले। उनको गूगल रिवर्स इमेज से सर्च करने पर हमें रिपब्लिक वर्ल्ड पर एक रिपोर्ट मिली। 26 जून को छपी रिपोर्ट का शीर्षक है,
Pakistan: Several Motorcyclists Fall on Slippery Road in Karachi amid Heavy Rain; Watch
(पाकिस्तान: भारी बारिश की वजह से कराची में फिसलन भरी सड़क पर कई मोटरसाइकिल सवार गिरे, देखें)
रिपोर्ट में घटना का वीडियो भी दिया गया है।
हमें डेली पाकिस्तान में छपी एक रिपोर्ट मिली। इसका शीर्षक है,
WATCH: Scores of bikes skid as first monsoon rain turns Karachi roads to ‘butter’
(देखें: मानसून की पहली बारिश से कराची की सड़कें बनीं ‘मक्खन’, कई बाइकें फिसलीं)
विश्वास न्यूज को विभिन्न पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल्स पर अपलोड किया गया वीडियो मिला। ऐसे ही एक वीडियो पर पाकिस्तान रिपब्लिक का लोगो लगा हुआ है।
पड़ताल के अगले पड़ाव में विश्वास न्यूज ने पाकिस्तानी पत्रकार से संपर्क किया। डॉन न्यूज में कार्यरत सागर सुन्हीनदेरो का कहना है,’वीडियो में दिख रही घटना पाकिस्तान के कराची की है। गुलिस्तान—ए—जोहर के पास राशिद मिन्हास रोड पर यह हादसा हुआ था।‘ उन्होंने हमारे साथ में दुर्घटना की कुछ और तस्वीरें साझा की।
पड़ताल के आखिरी चरण में हमने वीडियो को शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल H Sultan की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर के 228 फॉलोअर्स हैं और वह 2015 से ट्विटर से जुड़ा है। प्रोफाइल के मुताबिक, यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष: सड़क पर बाइक सवारों के फिसलने का वीडियो सानपाड़ा, नवी मुंबई का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के कराची का है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।