Fact Check : मनाली में लगे ट्रैफिक जाम की एक साल पुरानी तस्वीर को हाल का बताकर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ट्रैफिक जाम की तस्वीर को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल तस्वीर मनाली में लगे हाल-फिलहाल के ट्रैफिक जाम की नहीं, बल्कि जनवरी 2022 की है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Dec 27, 2022 at 01:47 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग मनाली और शिमला का रुख कर रहे हैं, जिसके कारण इन दिनों पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर टैफिक जाम की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मनाली की हालिया तस्वीर है । यहां पर नए साल के मौके पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी,जिसके कारण यहां पर लंबा जाम लग गया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल तस्वीर का हाल-फिलहाल की नहीं, बल्कि जनवरी 2022 की है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर बृजेश शुक्ला ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, यह साल का वो समय है, जब 99% आबादी मनाली में होती है। मनाली के अटल सुरंग में लगे ट्रैफिक जाम को तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है। सभी यातायात नियमों का पालन करें।
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर रेड दी हिमालय नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट हुई मिली। तस्वीर को 11 जुलाई 2022 को शेयर किया गया था। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह तस्वीर मनाली की है और इस तस्वीर को यश हांडा ने कैमरे में कैद किया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने कीवर्ड्स के जरिए गूगल पर यश हांडा के बारे में सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें यश हांडा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिली। इंस्टाग्राम को खंगालने पर हमने पाया कि यश ने वायरल तस्वीर को 27 जनवरी 2022 को शेयर किया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने यश हांडा से संपर्क किया। हमने वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “यह तस्वीर मैंने 22 जनवरी 2022 को क्लिक की थी। यह तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है।”
अब बारी थी फर्जी पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर की जांच करने की। फेसबुक यूजर बृजेश शुक्ला की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर सितंबर 2009 से फेसबुक पर सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ट्रैफिक जाम की तस्वीर को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक निकला। वायरल तस्वीर मनाली में लगे हाल-फिलहाल के ट्रैफिक जाम की नहीं, बल्कि जनवरी 2022 की है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : मनाली के अटल सुरंग में लगे ट्रैफिक जाम की तस्वीर
- Claimed By : बृजेश शुक्ला
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...