विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि पंजाब के जीरकपुर थाने का है। वीडियो को हालिया बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को एक महिला को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है। अब इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश में हुई घटना का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल में यह वीडियो साल 2018 में पंजाब के जीरकपुर में हुई घटना का है, जिसे यूपी का बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है। न तो यह वीडियो हालिया है और न ही इसका उत्तर प्रदेश से कोई संबंध है।
फेसबुक यूजर Bablu Ahir Dhashrath Kumar ने (आर्काइव लिंक ) 1 जून को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “रामराज्य*
उत्तर प्रदेश “महिला पुलिस पर थप्पड़ बरसाते जांबाज पुलिस अधिकारी “आईपीएस आशीष तिवारी।”
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो (आर्काइव लिंक) के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट News18 Punjab/Haryana/Himachal के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 13 मार्च 2023 को अपलोड वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो साल 2018 पंजाब के जीरकपुर थाने का है। जिसमें सस्पेंडेड एआईजी आशीष कपूर को महिला को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो से जुड़ी खबर भास्कर.कॉम की वेबसाइट पर भी मिली। लगभग एक साल पहले प्रकाशित इस खबर में वीडियो के साथ बताया गया है,”पंजाब के पूर्व AIG आशीष कपूर पर नई FIR जीरकपुर थाने में महिला को थप्पड़ मारने का वीडियो HC में पेश करने के बाद केस।”
वीडियो से जुड़ी रिपोर्ट ‘दिनभर न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर मिली। 13 मार्च 2023 को अपलोड वीडियो के साथ लिखा गया है, वीडियो वर्ष 2018 का पंजाब के जीरकपुर थाने का है। जिसमें एआईजी आशीष कपूर महिला को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो को लेकर हमें उत्तर प्रदेश पुलिस का एक ट्वीट भी मिला। 27 मई 2024 को यूपी पुलिस फैक्ट चेक के वेरिफाइड एक्स हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है,”#UPPFactCheck – यह वीडियो उत्तर प्रदेश से न होकर थाना जीरकपुर, मोहाली, पंजाब में सन् 2018 की घटना से संबंधित है।”
वीडियो से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ी जा सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए हमने हमने दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश के डिजिटल इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार पांडेय से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है।
हमने मोहाली में पंजाबी जागरण के चीफ रिपोर्टर सतविंदर सिंह धरक के साथ संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया,” यह वीडियो पंजाब के जीरकपुर का है और पुराना है। इसे उत्तर प्रदेश के नाम से शेयर करने का दावा गलत है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। पता चला कि यूजर को 24 हजार लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर उत्तर प्रदेश, जौनपुर का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि पंजाब के जीरकपुर थाने का है। वीडियो को हालिया बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।