Fact Check: एटा के पुराने वीडियो को किया जा रहा करवा चौथ के बाद प्रयागराज का बताते हुए वायरल
- By: Umam Noor
- Published: Oct 15, 2022 at 05:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़) । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं को मार्केट में आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए यूजर दावा कर रहे हैं कि यह मामला प्रयागराज में करवा चौथ के दिन पेश आया है। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो साल 2020 का उत्तर प्रदेश के एटा का है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रयागराज में आज एक हिंदू औरत करवा चौथ की खरीदारी कर रही थी की एक मुस्लिम लड़की ने अभद्र टिप्पणी कर दी बस फिर क्या था हिंदू शेरनियों ने उसके साथ वो सलूक किया कि वह ताउम्र नहीं भूल पाएगी। ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अपने त्योहारों के सम्मान के लिए लड़ने वालो को हिम्मत मिले।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहाँ देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वीडियो को इनविड टूल में अपलोड किया और कीफ्रेम्स निकाल कर कीवर्ड के साथ गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। सर्च में हमें इसी वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब दैनिक जागरण की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर में मिला। 3 नवंबर 2020 की इस खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘एटा में सोमवार शाम बाजार में करवा चौथ की खरीदारी होने के कारण काफी भीड़ थी। इसी बीच यहां एक लड़की ने महिला को आंटी कहकर संबोधित कर दिया। इसके बाद आंटी ने पहले तो लड़की को भला-बुरा कहा और फिर मारपीट करने लगी। उसने लड़की की पिटाई की। दोनों ओर से फिर जमकर मारपीट हुई।” पूरी खबर यहाँ पढ़ी जा सकती है।
यही वीडियो हमें पंजाब केसरी टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 3 नवंबर 2020 को अपलोड हुए वीडियो के साथ दिए गए डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ‘एटा के बाबूगंज बाजार में करवाचौथ के कारण काफी भीड़ बनी हुई है। सोमवार देर शाम एक दुकान पर खरीदारी करने के लिए कई महिलाएं खड़ी थी। तभी एक लड़की ने एक महिला को आंटी जी कह दिया। इतना सुनते ही वह भड़क गई। खरीददारी छोड़कर वह मारपीट पर उतारू हो गई। लड़की को बाल पकड़ कर पीट दिया। वहां मारपीट के बाद भगदड़-सी हो गई। मारपीट होते देख महिला पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो दोनों को किसी तरह अलग किया।’
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने हमारे सहयोगी दैनिक जागरण एटा के सीनियर रिपोर्टर परेश दीक्षित के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया और उन्होंने हमें पुष्टि देते हुए बताया कि इस खबर को उन्होंने ही कवर किया था और यह वीडियो एटा का एक पुराना मामला है।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर अजय जोशी की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर हरिद्वार का रहने वाला है और इसे 1979 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा यह दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो साल 2020 का उत्तर प्रदेश के एटा का है।
- Claim Review : प्रयागराज में आज एक हिंदू औरत करवा चौथ की खरीदारी कर रही थी की एक मुस्लिम लड़की ने अभद्र टिप्पणी कर दी बस फिर क्या था हिंदू शेरनियों ने उसके साथ वो सलूक किया कि वह ताउम्र नहीं भूल पाएगी।
- Claimed By : अजय जोशी
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...