विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पानी से भरी सड़क का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2022 में रोहतक में आई बारिश का है। वायरल वीडियो का दिल्ली से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, भारी बारिश के कारण दिल्ली में भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली में मानसून की बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है। इसी से जोड़कर पानी से भरी रोड़ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2022 में रोहतक में आई बारिश का है। वायरल वीडियो का दिल्ली से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, भारी बारिश के कारण दिल्ली में भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है।
ट्विटर यूजर ‘पूजा तिवारी’ ने 8 जुलाई 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “आज @ArvindKejriwal जी अत्यधिक गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं!!!!!”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट जेडी सैफ नामक एक फेसबुक अकाउंट पर मिला। वीडियो को 2 जुलाई 2022 को शेयर किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वीडियो हरियाणा का है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें ‘हरियाणा न्यूज एक्सप्रेस’ नाम के एक चैनल पर दावे से जुड़ी रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट को 30 जून 2022 को अपलोड किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो हरियाणा के रोहतक का है। रोहतक में 13 मिलीमीटर बारिश होने के कारण शहर डूब की स्थिति में आ गया था। सड़कों पर 4 फीट तक जलभराव हो गया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण, हिसार के पत्रकार नवीन दलाल से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया, वायरल वीडियो दिल्ली नहीं, बल्कि रोहतक का है। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2022 का है।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। यूजर को 20 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर नवंबर 2013 से ट्विटर पर सक्रिय है। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर दिल्ली का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पानी से भरी सड़क का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2022 में रोहतक में आई बारिश का है। वायरल वीडियो का दिल्ली से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, भारी बारिश के कारण दिल्ली में भी जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।