Fact Check: वाराणसी का पुराना वीडियो अब ठाणे में मेट्रो पिलर गिरने के नाम से हो रहा वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। 2018 में वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के वीडियो को ठाणे की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है। इससे पहले इस वीडियो को हैदराबाद की घटना बताकर भी वायरल किया चुका है।
- By: ameesh rai
- Published: Mar 4, 2021 at 07:33 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ब्रिज गिरने से उसके नीचे दबी हुई कई गाड़ियों को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम में मेट्रो पिलर गिरने का हादसा बता रहे हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत निकला है। 2018 में वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के वीडियो को ठाणे की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है। इससे पहले इस वीडियो को हैदराबाद की घटना बताकर भी वायरल किया चुका है।
क्या हो रहा है वायरल
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी यह दावा मिला है। वॉट्सऐप टिपलाइन यूजर ने हमें वायरल वीडियो भेजा है, जिसे बालकुम, ठाणे का बताया जा रहा है। कीवर्ड्स से सर्च करने पर यह वीडियो हमें ट्विटर पर भी वायरल मिला। @RaiSahab_Hindu नाम के ट्विटर हैंडल ने 26 फरवरी 2021 को इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि बालकुम, ठाणे में मेट्रो पिलर गिर गया और कई गाड़ियां इसमें दब गईं।
इस ट्वीट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने इस वायरल वीडियो संग किए जा रहे दावे की पड़ताल की शुरुआत करते हुए इसे सबसे पहले InVid टूल में डालकर इसके कीफ्रेम्स निकाले। इन कीफ्रेम्स पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल करने पर हमें इंटरनेट पर इनसे मिलते-जुलते कई परिणाम मिले। हमें magzter.com पर 25 फरवरी 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो के की फ्रेम्स से मिलती हुई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में वाराणसी में हुए हादसे को हैदराबाद में फ्लाईओवर गिरने का मामला बता सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस रिपोर्ट को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
इस रिपोर्ट से मिले क्लू के आधार पर हमने इस वायरल वीडियो के बारे में इंटरनेट पर और पड़ताल की। हमें यूट्यूब पर ढेरों परिणाम मिले। अलग-अलग एंगल से इस हादसे को शेयर करने वाली मीडिया रिपोर्ट्स में इसे वाराणसी में मई 2018 में हुआ निर्माणाधीन फ्लाईओवर हादसा बताया जा रहा है। एबीपी न्यूज पर 15 मई 2018 को अपलोड किया गया वाराणसी हादसा और वायरल वीडियो के दृश्य कमोबेश एक जैसे ही हैं। इस वीडियो को यहां नीचे देखा जा सकता है।
इससे पहले वाराणसी हादसे के इस वायरल वीडियो को हैदराबाद के बालानगर-जीडिमेटला फ्लाईओवर के गिरने का वीडियो बताकर भी वायरल किया जा चुका है। विश्वास न्यूज ने तब इसकी पड़ताल की थी। उस फैक्ट चेक स्टोरी को यहां नीचे देखा जा सकता है।
इस मामले की पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने ठाणे म्युनिसिपल कॉरपोरेशन से संपर्क किया। हेल्पलाइन पर हमें डिजास्टर मैनेजमेंट सेल से जोड़ा गया। डिजास्टर मैनेजमेंट सेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि ठाणे में ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ये वायरल वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है और यह वाराणसी के हादसे का है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल @RaiSahab_Hindu को स्कैन किया। यह ट्विटर हैंडल जुलाई 2020 में बनाया गया है और यूजर की लोकेशन पंजाब दी हुई है। फैक्ट चेक किए जाने तक इस ट्विटर हैंडल के 172 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। 2018 में वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिरने के वीडियो को ठाणे की घटना बताकर शेयर किया जा रहा है। इससे पहले इस वीडियो को हैदराबाद की घटना बताकर भी वायरल किया चुका है।
- Claim Review : महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम में मेट्रो पिलर गिरने का हादसा
- Claimed By : ट्विटर यूजर: @RaiSahab_Hindu
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...