Fact Check: 2019 में ओडिशा में हुए हादसे के वीडियो को किया जा रहा ‘हिट एंड रन’ के नए कानून से जोड़ते हुए वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो ओडिशा के नुआपाड़ा का 2019 का है। इस पुराने मामले को अब भ्रामक दावे के साथ हिट एंड रन कानून के नए से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
- By: Umam Noor
- Published: Jan 9, 2024 at 06:40 PM
- Updated: Jan 10, 2024 at 11:53 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को ट्रक के नीचे आकर आत्महत्या करते हुए देखा जा सकता है। यूजर वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि हिट एंड रन के नए कानून के लागू होने की वजह से इस युवक ने खुदकुशी कर ली।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो ओडिशा के नुआपाड़ा का 2019 का है। इस पुराने मामले को अब भ्रामक दावे के साथ हिट एंड रन कानून के नए से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वायरल की जा रही पोस्ट में लिखा है , ”काले कानून के चलते ड्राइवर अपनी मौत को गले लगा रहे हैं। 02, 01 , 2024.”
पड़ताल
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने गूगल लेंस के जरिये वायरल वीडियो के कीफ्रेम को सर्च किया। सर्च में हमें इसी मामले की तस्वीर aknandy वर्डप्रेस में एक ब्लॉग पर मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई 2019 को ओडिशा के नुआपाड़ा में एक युवक ने चलती ट्रक के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान नुआपाड़ा एनएसी वार्ड नंबर 13 के अंतर्गत महुआभाटा गांव के निवासी राजू सबर (40) के रूप में हुई है।
इसी बुनियाद पर हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया और हमें फैक्ट नाउ की वेबसाइट पर इस मामले से जुडी खबर मिली। 28 जुलाई 2019 को पब्लिश हुई इस खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक ,”नुआपाड़ा शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने चलते ट्रक के पिछले टायर के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नुआपाड़ा जिले के महुआभट्टा गांव के रहने वाले राजू सबर के रूप में की गई है। नुआपाड़ा पुलिस स्टेशन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें सबर सड़क पार करते और ट्रक का इंतजार करते दिखे। जब ट्रक उसके पास से गुजरा तो वह वाहन के नीचे कूद गया और पिछले टायरों के नीचे कुचला गया।
वहीं, एएनआई की 28 जुलाई 2019 की खबर के मुताबिक, ”ओडिशा के नुआपाड़ा शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर शनिवार दोपहर एक व्यक्ति ने चलते ट्रक के पिछले टायर के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। नुआपाड़ा के एसडीपीओ प्रशांत पटनायक ने कहा, नुआपाड़ा पुलिस स्टेशन के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच जारी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।”
वायरल पोस्ट से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने ओडिशा के फैक्ट चेकर और कनक टीवी के पत्रकार अनुज दास से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ साझा की। उन्होंने हमने बताया कि वायरल वीडियो पुराना मामला है।
बता दें कि ट्रक ऑपरेटर्स के विरोध-प्रदर्शन के बाद फिलहाल सरकार ने इस कानून को टाल दिया है। सरकार का कहना है कि आने वाले समय में सभी संबंधित पक्षों से बात करके सभी कानून को लागू किया जाएगा।
भ्रामक पोस्ट को शेयर करने वाले एक्स (ट्विटर) यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर को 63 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा वीडियो ओडिशा के नुआपाड़ा का 2019 का है। इस पुराने मामले को अब भ्रामक दावे के साथ हिट एंड रन कानून के नए से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : हिट एंड रन के नए कानून के लागू होने की वजह से इस युवक ने खुदकुशी कर ली।
- Claimed By : X Post: Sayyad Uzma Parveen
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...