Fact Check : वाराणसी में चाय पीने का PM Modi का पुराना वीडियो कर्नाटक चुनाव का बताकर किया गया वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि चाय पीते पीएम मोदी के वायरल वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो मार्च 2022 का है, जब पीएम मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी गए थे।
- By: Pragya Shukla
- Published: May 1, 2023 at 02:55 PM
- Updated: May 8, 2023 at 05:10 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। 46 सेकंड के इस वीडियो में पीएम मोदी को चाय पीते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में चायवाला अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को कर्नाटक चुनाव से जोड़ते हुए वायरल कर रहे हैं। दावा किया रहा है कि वीडियो कर्नाटक का है। वहां रैली के दौरान पीएम मोदी चाय पीने पहुंचे थे। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो मार्च 2022 का है, जब पीएम मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी गए थे। वहां उन्होंने एक चाय की दुकान पर चाय पी थी।
क्या हो रहा है वायरल ?
ट्विटर यूजर ‘राज लखानी’ ने 29 अप्रैल 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “जब प्रधानमंत्री चाय की दुकान पर पहुंचे कर्नाटक में।”
वायरल पोस्ट के कैप्शन को हूबहू लिखा गया है। पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है। अन्य यूजर्स भी इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल
पीएम मोदी के वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने गूगल का सहारा लिया। हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। 4 मार्च 2022 को खबर को प्रकाशित करते हुए बताया गया है, “यूपी चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के क्रम में वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद लंका स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा नमन करने निकले। इस बीच अस्सी इलाके में पप्पू की चाय अड़ी में चाय की चुस्की भी ली। मीरजापुर में जनसभा करने के बाद सीधे वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने मलदहिया से रोड शो शुरू किया। शो के दौरान हुई थकान को कम करने में पप्पू की चाय काफी कारगर साबित हुआ। पीएम चाय की चुस्की के साथ पप्पू की अड़ी से भी अवगत हुए। पप्पू की अड़ी अपने अंदाज और मस्त मिजाज के लिए जानी जाती है, जहां लोकल से लेकर ग्लोबल तक चर्चा सुनी जा सकती है। इसने ही पीएम को यहां तक खींच लिया।”
हमें सर्च के दौरान वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट जी न्यूज की वेबसाइट पर भी प्रकाशित मिली। यहां पर भी वीडियो को वाराणसी का ही बताया गया है।
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 4 मार्च 2022 को शेयर हुआ मिला। कैप्शन के अनुसार, वायरल वीडियो काशी का है। जब पीएम मोदी रोड शो के दौरान एक स्टॉल पर चाय पीने के लिए पहुंचे थे।
अधिक जानकारी के लिए विश्वास न्यूज ने बनारस के दैनिक जागरण के आउटपुट हेड शाश्वत मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो तकरीबन एक साल पुराना है और वाराणसी का है। यह वीडियो 4 मार्च 2022 का है। विधानसभा चुनाव में प्रचार के सिलसिले में पीएम मोदी वाराणसी आए थे। रोड शो के दौरान उन्होंने पप्पू की अड़ी पर चाय पी।”
जांच के अंत में हमने वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ‘राज लखानी’ के प्रोफाइल की स्कैनिंग की। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। यूजर को ट्विटर पर 1,431 लोग फॉलो करते हैं। यूजर की आईडी फरवरी 2015 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि चाय पीते पीएम मोदी के वायरल वीडियो का कर्नाटक चुनाव से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो मार्च 2022 का है, जब पीएम मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए वाराणसी गए थे।
- Claim Review : कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी चाय की दुकान पर पहुंचे।
- Claimed By : ट्विटर यूजर ‘राज लखानी’
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...