नैनीताल की हालिया बाढ़ का वीडियो बताते हुए शेयर किया जा रहा दावा विश्वास न्यूज़ की जांच में गलत निकला। वीडियो साल 2021 का है, जिसे अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 14 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोगों को घुटनों तक भरे बाढ़ के पानी में खड़े हुए और आस-पास पानी को भरे हुए देखा जा सकता है। अब बाढ़ के इस वीडियो को हालिया बताकर कर दावा किया जा रहा है कि नैनीताल में बाढ़ आ गई है और माल रोड पूरी तरह से डूब चुका है। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल हो रहा वीडियो 2021 का है, जिसे अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक नैनीताल में स्थिति पूरी तरह सामान्य थी।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर हेलो बाजपुर ने 17 सितंबर को यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “हाहाकार मचा हुआ है…………..नैनीताल में भी बाढ़ आ गई है माल रोड पूरी तरह डूब चुकी है। “
पोस्ट को सच समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए वीडियो के कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। वायरल वीडियो हमें पुरानी तारीख में कई यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। एमकेएन ब्लॉग नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो 18 नवंबर 2021 को अपलोड मिला। वीडियो को नैनीताल का पिछले साल 2021 का बताया गया था।
सर्च के दौरान एनएसएम व्लॉग्स पर भी वायरल वीडियो 2021 को अपलोड मिला। यहाँ भी वीडियो को पुराना बताया गया है।
कई अन्य यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। अब हमने इस दावे को फेसबुक पर सर्च किया। हमें नैनीताल पुलिस द्वारा वायरल वीडियो को लेकर दिया गया स्पष्टीकरण पोस्ट मिला।18 सितंबर 2022 को नैनीताल पुलिस ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा है, ‘कुछ असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर नैनीताल के माल रोड का पुराना वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें नैनीताल की माल रोड व नैनी झील में बेतहाशा पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। कृपया अवगत कराना है कि यह वीडियो पुराना है। वर्तमान में नैनी झील का जल स्तर व माल रोड की स्थिति सामान्य है। जिस भी अराजक व्यक्ति द्वारा वर्तमान में इस प्रकार के वीडियो या फोटो वायरल किये जा रहे है उनके विरुद्ध आपदा अधिनियम के दृष्टिगत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। समस्त सम्मानित जनता से अपील है कि पुख्ता जानकरी के अभाव में किसी भी ऐसे वीडियो, फ़ोटो व भ्रामक तथ्यों का प्रचार-प्रसार न किया जाय।’
हमने मामले को लेकर कुछ कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें नैनीताल में बाढ़ से जुड़ी कोई हालिया खबर नहीं मिली। अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण नैनीताल के ब्यूरो प्रभारी किशोर जोशी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल दावे के लिंक को शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, ‘ये वीडियो पिछले साल 17 से 19 अक्टूबर को हुई अतिवृष्टि का है। तब झील का पानी ओवरर फ्लो होकर पहली बार हल्द्वानी व भवाली रोड पर बहने लगा था और दुकानों में घुस गया। माल रोड पूरी डूब गई थी। किशोर जोशी ने हमें बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद नैनीताल जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्बियाल ने प्रेस रिलीज जारी कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं कि जिस भी व्यक्ति द्वारा यह वीडियो वायरल किया जा रहा है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी को हिदायत दी है कि पुख़्ता जानकारी के अभाव में किसी भी ऐसे वीडियो, फ़ोटो व भ्रामक तथ्यों का प्रचार प्रसार न किया जाए जिसकी जानकारी न हो। किशोर जोशी ने हमारे साथ नैनीताल माल रोड की हालिया तस्वीरों को भी शेयर किया है।
पड़ताल के अंत में हमने पुराने वीडियो को हालिया बताकर शेयर करने वाले यूजर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर को फेसबुक पर 1,079 लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर इस पेज को 15 अप्रैल 2018 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: नैनीताल की हालिया बाढ़ का वीडियो बताते हुए शेयर किया जा रहा दावा विश्वास न्यूज़ की जांच में गलत निकला। वीडियो साल 2021 का है, जिसे अभी का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।