विश्वास न्यूज़ ने जांच में पाया कि हार्दिक पटेल को जनता द्वारा भगाए जाने का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 3 साल पुराना है। जिसे अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर भाजपा नेता हार्दिक पटेल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 45 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लोगों को हार्दिक पटेल के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। अब इस वीडियो को हालिया बताकर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पटेल से गुजरात के लोग गुस्सा हैं इसलिए हार्दिक पटेल को लोगों ने भगा दिया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल वीडियो 2019 का है. जब अहमदाबाद के प्रह्लाद नगर गार्डन में हार्दिक पटेल इंटरव्यू देने आए थे और वहां वॉक करने वाले लोगों ने उन्हें रोक कर कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किए थे। इतना ही नहीं, आक्रोशित जनता ने हार्दिक को वहां से जाने के लिए भी कह दिया था। पुराने वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में
फेसबुक यूजर Nimesh Kumar Gupta ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “भाजपा नेता हार्दिक पटेल को जनता ने भगाया , गुजरात के लोग बहुत नाराज़ हैं भाजपा से।”
सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर इस पोस्ट को मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इनविड टूल का सहारा लिया। इस टूल में वायरल वीडियो को अपलोड करके कई कीफ्रेम्स निकाले गए। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें VTV Gujarati News and Beyond के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 26 मार्च 2019 को वायरल वीडियो से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट मिली। खबर के अनुसार ,’ हार्दिक पटेल अहमदाबाद के प्रह्लाद नगर गार्डन में एक प्राइवेट चैनल से इंटरव्यू के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए और उन्हें वहां से जाने को कहा। वीडियो को यहां देखें।
सर्च के दौरान हमें DeshGujaratHD नाम के यूट्यूब चैनल पर 26 मार्च 2019 को वायरल वीडियो अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी मुताबिक, ‘अहमदाबाद के प्रह्लाद नगर गार्डन में हार्दिक पटेल इंटरव्यू देने आए थे और वहां वॉक करने वाले लोगों ने उन्हें रोक कर कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किए थे। पूरा वीडियो यहां देखें।
ArgumentativeIndian नाम के यूट्यूब चैनल पर भी 26 मार्च 2019 को वायरल वीडियो अपलोड किया गया था। यहां भी वीडियो को 2019 का बताया गया है। वायरल वीडियो से जुड़ी कई अन्य खबरों को यहां पढ़ा जा सकता है।
इस बारे में गुजरात में दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया का कहना है, ‘वायरल वीडियो पुरानी है। मार्च 2019 में एक निजी चैनल के इंटरव्यू के लिए हार्दिक पटेल अहमदाबाद के प्रह्लाद नगर गार्डन गए थे। तब गार्डन में मौजूद लोगों ने उनसे सवाल किए थे और उनका विरोध भी किया था।
पड़ताल के अंत में हमने गलत पोस्ट करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को 573 लोग फेसबुक पर फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने जांच में पाया कि हार्दिक पटेल को जनता द्वारा भगाए जाने का वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि 3 साल पुराना है। जिसे अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।