विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो बांग्लादेश का उस वक्त का है, जब एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई थी। यह वीडियो करीब पांच महीने पुराना है। पुराने वीडियो को बांग्लादेश के मौजूदा हालात से जोड़कर फैलाया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बिल्डिंग में जबरदस्त आग लगी हुई देखी जा सकती है। वीडियो को बांग्लादेश के मौजूदा हालात से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। यूजर दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में आंदोलनकारी छात्रों के हॉस्टल को जला दिया गया है और यह इसी मामले से जुड़ा हुआ वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो बांग्लादेश का उस वक्त का है, जब एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई थी। यह वीडियो करीब पांच महीने पुराना है। पुराने वीडियो को बांग्लादेश के मौजूदा हालात से जोड़कर फैलाया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ढाका: हसीना वाजिद के गुंडे अब छात्रों को जिंदा जला रहे हैं। बंगाली पुलिस ने छात्रों के छात्रावास जलाने शुरू कर दिया।’
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए सबसे पहले गूगल लेंस के जरिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च किया। सर्च में हमें यह वीडियो कई न्यूज वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। 1 मार्च 2024 को ‘ऑन डिमांड न्यूज’ नाम के वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो तब का है, जब बांग्लादेश के ढाका में एक छह मंजिला इमारत में आग लग गई थी।
इसी आधार पर हमने वीडियो खोजना शुरू किया। सर्च करने पर हमें ढाका पोस्ट की वेबसाइट पर 29 फरवरी 2024 को प्रकाशित इस मामले से जुड़ी खबर मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, ढाका के बेली रोड पर स्थित कुचीभाई रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना सामने आई है, बचाव कर्मी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस खबर में हमें वायरल वीडियो से मिलता- जुलता वीडियो भी मिला।
इसी मामले पर ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, गुरुवार रात राजधानी के बेली रोड पर स्थित सात मंजिला इमारत में आग लगने से कुचीभाई रेस्तरां के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। रेस्तरां प्रबंधक जसन ने कहा कि आग लगने के समय 25 कर्मचारी ड्यूटी पर थे। उनमें से दो की मौत हो गई। उन्होंने आगे दावा किया कि आग चामोक नामक चाय की दुकान से शुरू हुई। पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है।
वहीं, अलजजीरा की 1 मार्च की खबर के मुताबिक, इस बिल्डिंग हादसे में 45 लोगों की मौत हुई है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने बांग्लादेश के रयूमर्स स्कैनर के फैक्ट चेकर सज्जाद हुसैन चौधरी से संपर्क किया और वायरल वीडियो उनके साथ साझा किया। उन्होंने हमें बताया कि, ”ये वीडियो ढाका का एक पुराना मामला है, जहां एक बिल्डिंग में आग लग गई थी।”
भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर पाकिस्तान का है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो बांग्लादेश का उस वक्त का है, जब एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई थी। यह वीडियो करीब पांच महीने पुराना है। पुराने वीडियो को बांग्लादेश के मौजूदा हालात से जोड़कर फैलाया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।