विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो सीरिया के दमिश्क का और करीब चार महीने पुराना है। पुराने वीडियो को इस्माइल हानिया की मौत से जोड़कर फर्जी दावों के साथ फैलाया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक इमारत का मलबा देखा जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये इस्माइल हानिया पर हुए हमले का वीडियो है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो सीरिया के दमिश्क का और करीब चार महीने पुराना है। पुराने वीडियो को इस्माइल हानिया की मौत से जोड़कर फर्जी दावों के साथ फैलाया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “तेहरान: इस्माइल हानिया शहीद पर हमले का दृश्य।”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले गूगल लेंस के जरिए वायरल वीडियो को खोजा। सर्च करने पर हमें 2 अप्रैल 2024 को एक एक्स पोस्ट पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला। यहां मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो दमिश्क में हुए हमले का है।
वायरल वीडियो हमें एक और एक्स हैंडल पर भी 2 अप्रैल 2024 को पोस्ट हुआ मिला। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, सीरिया के दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हुए हमले का यह वीडियो है।
इसके आधार पर हमने अपनी जांच आगे बढ़ाई और हमें 2 अप्रैल, 2024 की अल-जजीरा की एक रिपोर्ट मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध इजरायली युद्धक विमानों ने सोमवार को सीरिया में ईरानी दूतावास पर बमबारी की। ईरान ने कहा कि हमले में उसके सात सैन्य सलाहकार मारे गए हैं।
14 अप्रैल, 2024 को न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर हमें इसी हमले के बारे में एक आर्टिकल मिला। यहां आर्टिकल में उसी इमारत की तस्वीर नजर आई, जो कि वायरल वीडियो में दिख रही है। यहां तस्वीर के साथ गेट्टी इमेजेज का हवाला दिया गया है और दी गई जानकारी के मुताबिक, यह दमिश्क में ईरानी एम्बेसी पर बमबारी की तस्वीर है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर दमिश्क में ईरानी दूतावास की तस्वीर देखने से साफ पता चलता है कि यह वही इमारत है, जो वायरल वीडियो में भी दिख रही है। यानी वायरल वीडियो दमिश्क का पुराना मामला है।
ख़बरों के मुताबिक, ‘बुधवार की सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में हमास लीडर इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई।”
न्यूज सर्च में हमें ईरान की न्यूज़ एजेंसी पर ‘इस्लामी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी)’ का बयान मिला, जिसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, इस्माइल हानिया की हत्या उत्तरी तेहरान में की गई है।
वायरल वीडियो से जुड़ी पुष्टि के लिए हमने ईरान की फैक्ट चेकर फातिमा करीम खान से संपर्क करते हुए उनके साथ वायरल वीडियो शेयर किया। उन्होंने भी हमें इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो तेहरान का नहीं है। न ही इस वीडियो का इस्माइल हानिया की हत्या से कोई संबंध है।
अब बारी थी फर्जी पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग करने की। हमने पाया कि यूजर पाकिस्तान का है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो सीरिया के दमिश्क का और करीब चार महीने पुराना है। पुराने वीडियो को इस्माइल हानिया की मौत से जोड़कर फर्जी दावों के साथ फैलाया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।