Fact Check : अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गरबा खेलते एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों का पुराना वीडियो वायरल

विश्वास न्यूज़ ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गरबा कर रहे लोगों के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पुराना है। 2019 में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस स्टाफ के साथ यात्रियों ने गरबा किया। इसका आयोजन एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने किया था। वीडियो को अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Fact Check :  अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गरबा खेलते एयरपोर्ट स्टाफ और यात्रियों का पुराना वीडियो वायरल

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों को गरबा खेलते देखा जा सकता है। 58 सेकंड के वायरल वीडियो को हालिया बताकर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट स्टाफ ने लोगों के साथ मिलकर गरबा खेला।

विश्वास न्यूज़ में वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पुराना है। 2019 में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस स्टाफ के साथ यात्रियों ने गरबा किया। इसका आयोजन एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने किया था। वीडियो को अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल पोस्ट में ?

फेसबुक यूजर महेश नारायण ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, “एयरपोर्ट स्टाफ और यात्री नवरात्रि के अवसर पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गरबा खेलते नजर आए। अगर नाम अहमदाबाद है, तो क्या यहां पर वक्फ बोर्ड की जमीन नहीं होनी चाहिए, और इसलिए हवाई अड्डे पर मस्जिद होनी चाहिए? बैकग्राउंड में मंदिर क्यों है?”

वायरल पोस्‍ट के क्‍लेम को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। गौर करने पर हमने पाया कि वीडियो पर एएनआई का लोगो लगा हुआ है। इसके बाद हमने एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो 8 अक्टूबर 2019 को अपलोड मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक,’ सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने अहमदाबाद में हवाई अड्डे के टर्मिनल पर नवरात्र के नौवें दिन पर गरबा किया था, इसमें उनके साथ विभिन्न एयरलाइनों के कर्मचारी और यात्री शामिल भी हुए थे। ‘ पूरी वीडियो यहां देखें।

हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए एएनआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट को भी खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट 7 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मिली। हमें यह हूबहू वीडियो एएनआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 7 अक्टूबर 2019 को शेयर मिला। कैप्शन के मुताबिक, यह वीडियो अहमदाबाद हवाई अड्डे का है।


वायरल वीडियो हमें अमर उजाला और टाइम्स ऑफ इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 8 अक्टूबर 2019 को अपलोड मिला। यहां भी इस वीडियो के साथ यही जानकारी दी गई है, जो एएनआई ने शेयर की है।

पूरी तरह पुष्टि के लिए हमने गुजरात जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया से संपर्क किया। हमने वायरल दावे को उनके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। इस तरह के कार्यक्रम नवरात्र के समय यहां पर होते रहते हैं, लेकिन यह वीडियो तकरीबन तीन साल पुराना है। कार्यक्रम का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा किया गया था।

पड़ताल के अंत में पोस्ट को वायरल करने वाले यूजर महेश नारायण की जांच की गई। स्कैनिंग से हमें पता चला कि यूजर बेंगलुरु का रहने वाला है। यूजर को 15,326 लोग फॉलो करते हैं। महेश नारायण अक्टूबर 2011 से फेसबुक पर सक्रिय हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गरबा कर रहे लोगों के वायरल वीडियो की जांच की और पाया कि वीडियो हालिया नहीं, बल्कि पुराना है। 2019 में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरलाइंस स्टाफ के साथ यात्रियों ने गरबा किया। इसका आयोजन एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने किया था। वीडियो को अभी का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट