विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि आप नेता की पिटाई के वीडियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल हो रहा वीडियो हाल-फिलहाल की घटना का नहीं, बल्कि करीब दो साल पुराना है। जब आम आदमी पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए थे। इसी वीडियो को अब यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक शख्स के साथ बहस और पिटाई करते कुछ लोगों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि हाल ही में लोगों ने दिल्ली में आप के नेता की जमकर पिटाई की।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल हो रहा वीडियो हाल-फिलहाल की घटना का नहीं, बल्कि करीब दो साल पुराना है। जब आम आदमी पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए थे। इसी वीडियो को अब यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Sahil Bansal ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “वीडियो वायरल होना चाहिए, शेयर नहीं रुकना चाहिए भाइयों। एक सभा में AAP पार्टी में चमचे की जूते से पिटाई। @ArvindKejriwal देख तेरे पाप का घड़ा, लोगों की बेवक़ूफ़ बनाने का समय ख़त्म हुआ, देख कैसे जूते से जनता पिट रही है, तेरे चमचों को।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें वायरल वीडियो बीजेपी की यूथ विंग के नेता तेजिंदर बग्गा के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला। वीडियो को 21 नवंबर 2022 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, टिकट वितरण को लेकर आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव की पार्टी के समर्थकों ने पिटाई की थी।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 22 नवंबर 2022 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 से पहले आम आदमी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी देखने को मिली थी। टिकट को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के कुतुब विहार फेज-1 स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग आयोजित की थी। जहां पर नाराज लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।
नई दुनिया की वेबसाइट पर 22 नवंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, विधायक गुलाब सिंह की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे। तो वहीं गुलाब सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर 21 नवंबर 2022 को एक वीडियो को शेयर कर दावे को गलत बताया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण में आम आदमी पार्टी से जुड़ी खबरों को कवर करने वाले रिपोर्टर वीके शुक्ला से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा भ्रामक है। यहां पर हाल-फिलहाल में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। वायरल वीडियो करीब दो साल पुरानी घटना का है।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि आप नेता की पिटाई के वीडियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल हो रहा वीडियो हाल-फिलहाल की घटना का नहीं, बल्कि करीब दो साल पुराना है। जब आम आदमी पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए थे। इसी वीडियो को अब यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।