विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पुलिसकर्मी को धमकाते शख्स के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो कर्नाटक में हाल-फिलहाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि 2018 में महाराष्ट्र में हुई घटना का है। जब महाराष्ट्र के चोपडा बस स्टॉप के पास पुलिस एक क्षेत्र को खाली करने के लिए पहुंची थी। उस दौरान एक दुकानदार ने पुलिसकर्मी को धमकी दी थी।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर पुलिस को धमकाते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह कर्नाटक में हाल ही में हुई घटना का है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो कर्नाटक में हाल-फिलहाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि 2018 में महाराष्ट्र में हुई घटना का है। जब महाराष्ट्र के चोपडा बस स्टॉप के पास पुलिस एक क्षेत्र को खाली करने के लिए पहुंची थी। उस दौरान एक दुकानदार ने पुलिसकर्मी को धमकी दी थी।
इंस्टाग्राम यूजर ने 29 अक्टूबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कर्नाटक एक जालीदार टोपी वाला व्यक्ति खुलेआम पुलिस को धमकी दे रहा है “वर्दी उतारकर मिल लेना मेरे कू अकेले में।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो सोपान जाधव नामक एक फेसबुक अकाउंट पर 24 सितंबर 2018 को अपलोड हुआ मिला। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो महाराष्ट्र के चोपडा बस स्टॉप पर हुई घटना का है।
हमें Jubileehills Feroz Khan नामक पेज पर भी यह वीडियो 20 सितंबर 2018 को अपलोड हुआ मिला। यहां पर भी कैप्शन में वीडियो को महाराष्ट्र के चोपडा बस स्टॉप का बताया गया है।
यह दावा पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उस दौरान हमने अधिक जानकारी के लिए चोपडा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया था। पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) अवतार सिंह चौहान ने बताया था , ‘यह घटना वर्ष 2018 की है, जब कुछ लोगों ने चोपडा बस स्टैंड के पास एक गाड़ी को खड़ा कर दिया था, जिसकी वजह से आवागमन प्रभावित हो रहा था। इसी को हटाए जाने को लेकर विवाद हुआ और वहां लोगों ने पुलिसकर्मी को धमकाते हुए देख लेने की चेतावनी दी।’
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है। यूजर को 52 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पुलिसकर्मी को धमकाते शख्स के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो कर्नाटक में हाल-फिलहाल में हुई घटना का नहीं, बल्कि 2018 में महाराष्ट्र में हुई घटना का है। जब महाराष्ट्र के चोपडा बस स्टॉप के पास पुलिस एक क्षेत्र को खाली करने के लिए पहुंची थी। उस दौरान एक दुकानदार ने पुलिसकर्मी को धमकी दी थी।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।