विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रेल हादसे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो असल में जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे का है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ट्रेन हादसे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह मुंबई टू लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे का वीडियो है। यह हादसा 30 अगस्त को हुआ है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो असल में जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे का है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम यूजर ने 31 अगस्त 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “बड़ी दुर्घटना।” जबकि वीडियो पर लिखा हुआ है, “मुंबई 30/8/2024 पुष्पक 12533 लखनऊ।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च किया। हमें वायरल वीडियो Halaat-E-Bengal Online नामक एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 18 जुलाई 2024 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए हादसे का है।
टीवी 9 के यूट्यूब चैनल पर 18 जुलाई को अपलोड वीडियो न्यूज में इससे मिलते-जुलते दृश्यों को देखा जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट जनसत्ता की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 18 जुलाई 2024 को प्रकाशित किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक,चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरने के कारण बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में कई यात्रियों की जान चली गई। जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए।
पड़ताल के दौरान हमें इस हादसे से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिली। अमर उजाला की वेबसाइट पर 19 जुलाई 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, गोंडा रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के 14 कोच पटरी से उतर गए और करीब आठ डब्बे पलट गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 32 घायल हुए थे।
हमें यह वायरल वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट एनडीटीवी और टाइम्स नाउ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिली। वीडियो रिपोर्ट को 18 जुलाई 2024 को शेयर किया गया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण गोंडा के जिला प्रभारी रमन मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। यह वीडियो करीब एक महीने पहले गोंडा में हुए रेल हादसे का है।
अंत में हमने वीडियो को गलत जानकारी के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब साढ़े चार लाख लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रेल हादसे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो असल में जुलाई में उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुए हादसे का है, जिसे अब भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।