Fact Check : दक्षिण अफ्रीका का पुराना वीडियो फिर से गिर के नाम पर हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका के पुराने वीडियो को गुजरात के गिर का बताकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jul 12, 2022 at 01:11 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश में मानसून की सक्रियता के साथ ही सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। तीस सेकंड के इस वीडियो में शेरों के एक झुंड को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को गुजरात के गिर का बताकर वायरल कर रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि यह वीडियो गिर के शेरों के उन परिवार का है, जो मानसून में सैर पर निकला है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि वायरल वीडियो दक्षिण अफ्रीका के माला माला गेम रिजर्व का है। ओरिजनल वीडियो पिछले साल का है। यह उस वक्त भी गिर के नाम पर वायरल हुआ था।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज न्यूज 9 इंडिया ने 10 जुलाई को 30 सेकंड का एक वीडियो अपलोड किया। इसमें कई सारे शेरों को देखा जा सकता है। इस वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया गया : ‘मानसून में सैर पर निकले गिर के शेरों का परिवार! गुजरात ने झमाझम बारिश का मज़ा लेने निकला जंगल के राजा का परिवार!’
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने गिर के नाम पर वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें पता चला कि यह वीडियो 2021 में भी गिर के शेरों के नाम से वायरल हो चुका है।
सर्च के दौरान हमें सबसे पुराना ओरिजनल वीडियो दो इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। इसे दक्षिण अफ्रीका के माला माला गेम रिजर्व का बताया गया था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 13 फरवरी 2021 को अपलोड किया गया था।
इसे यहां और यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल ओपन सर्च किया। सर्च के दौरान हमें कई पुरानी खबरें मिलीं। इन खबरों में बताया गया कि दक्षिण अफ्रीका के शेरों के वीडियो को गुजरात का बताने की शुरुआत कहां से हुई।
न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक, गुजरात के वन व पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त प्रमुख सचिव डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता ने एक गलत ट्वीट कर दिया था। इसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शेरों के एक वीडियो को गिर का बताकर शेयर किया था। बाद में ट्वीट को डिलीट करते हुए इसका खंडन भी किया गया।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, अहमदाबाद के वरिष्ठ संवाददाता शत्रुघ्न शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि गिर में सैकड़ों शेर हैं, लेकिन वायरल वीडियो का गिर के जंगलों से कोई संपर्क नहीं है। यह वीडियो पिछले साल भी गुजरात के नाम पर वायरल हो चुका है।
उन्होंने बताया कि गुजरात के वरिष्ठ आईएएस राजीव गुप्ता पिछले साल इस वीडियो को गलती से पोस्ट करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से हटाने के साथ इस पर खेद भी जता चुके हैं। अधिकारिक रूप से विभाग की ओर से खंडन भी जारी किया जा चुका है।
अब हमें उस पेज के बारे में जानकारी जुटाना था, जिसने दक्षिण अफ्रीका के वीडियो को गुजरात का बताकर वायरल किया। फेसबुक पेज News9India को 1200 से ज्यादा लोग लाइक करते हैं। इस पेज को 6 अप्रैल 2020 को बनाया गया।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। दक्षिण अफ्रीका के पुराने वीडियो को गुजरात के गिर का बताकर वायरल किया जा रहा है।
- Claim Review : मानसून में सैर पर निकले गिर के शेरों का परिवार
- Claimed By : फेसबुक पेज News9India
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...