Fact Check: 31 मार्च 2024 से 100 रुपये के पुराने नोटों के अमान्य होने का दावा FAKE और महज अफवाह

नोटबंदी के पहले से चलन में रहा महात्मा गांधी सीरीज का 100 रुपये के पुराने नोट के अमान्य होने का दावा गलत और मनगढ़ंत है। आरबीआई की तरफ से 100 रुपये के पुराने नोट को 31 मार्च 2024 के पहले नए नोटों से बदले जाने की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। नोटबंदी के बाद 100 रुपये के नए नोटों के साथ पहले से करेंसी मार्केट में मौजूद 100 रुपये के मार्केट चलन में बने रहेंगे।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर 100 रुपये के एक पुराने नोट की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह नोट 31 मार्च 2024 के बाद अमान्य हो जाएगा। दावा किया जा रहा है कि 100 रुपये के इस नोट को नए नोट से बदले जाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 तक है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत और अफवाह पाया। आरबीआई की तरफ इस नोट को बदले जाने की कोई अंतिम तिथि नहीं जारी की गई है, इसलिए इस नोट के अमान्य होने का दावा पूरी तरह से मनगढ़ंत और महज अफवाह है। गौरतलब है कि नवंबर 2018 में नोटबंदी की घोषणा के बाद सरकार ने 1996 में जारी महात्मा गांधी सीरीज के 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करते हुए नई सीरीज के नोट जारी किए थे। वहीं 100, 50, 20, 10 और पांच रुपये के नोट पहले की ही तरह प्रचलन में रहे और आज भी लीगल टेंडर यानी कानूनी रूप से वैध हैं।

क्या है वायरल?

विश्‍वास न्‍यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस दावे को भेजकर इसकी सच्चाई जानने का अनुरोध किया है।

विश्वास न्यूज की टिपलाइन पर 100 रुपये के पुराने नोट को लेकर भेजा गया क्लेम।

इसमें लिखा है, “100 रुपये का यह पुराना नोट आरबीआई अब मान्य नहीं रहेगा, क्योंकि आरबीआई ने इस नोट को बदलने के लिए 31 मार्च 2024 तक का डेडलाइन दिया है।”

पड़ताल

वायरल पोस्ट में महात्मा गांधी सीरीज के पुराने नोट की तस्वीर लगी हुई है। आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बैंक ने 1996 के बाद से महात्मा गांधी सीरीज के 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 रुपये के नोटों को जारी किया था, और इसमें से 500 रुपये और 1000 रुपये के बैंक नोट अमान्य हो गए थे।

आरबीआई की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी, जिसके मुताबिक 100 रुपये के पुराने नोटों के मान्य और चलन में रहने की जानकारी दी गई है।

नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों की जगह 500 रुपये और 2000 रुपये के नई सीरीज के नोटों को जारी किया था।

आरबीआई की वेबसाइट पर 19 जुलाई 2018 को जारी की गई विज्ञप्ति मिली, जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि नई सीरीज के 100 रुपये के नोट (ऊर्जित पटेल के दस्तखत वाले लैवेंडर रंग वाले नोट) के साथ पहले से जारी महात्मा गांधी सीरीज के 100 रुपये के पुराने नोट कानूनी रूप से मान्य और चलन में रहेंगे।

19 जुलाई 2018 को जारी विज्ञप्ति, जिसमें 100 रुपये की नई सीरीज के नोटों के साथ पुराने 100 रुपये के नोटों के चलन में बने रहने की जानकारी दी गई है।

हमारी जांच से स्पष्ट है कि आरबीआई की तरफ से पुरानी सीरीज के 100 रुपये के नोटों को वापस लिए जाने का कोई फैसला नहीं लिया है।

वायरल मैसेज को लेकर विश्वास न्यूज ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के प्रवक्ता योगेश दयाल से संपर्क किया। वायरल दावे को फेक बताते हुए उन्होंने कहा कि आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

निष्कर्ष: नोटबंदी के पहले से चलन में रहा महात्मा गांधी सीरीज का 100 रुपये के पुराने नोट के अमान्य होने का दावा गलत और मनगढ़ंत है। आरबीआई की तरफ से 100 रुपये के पुराने नोट को 31 मार्च 2024 के पहले नए नोटों से बदले जाने की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। नोटबंदी के बाद 100 रुपये के नए नोटों के साथ पहले से करेंसी मार्केट में मौजूद 100 रुपये के मार्केट चलन में बने रहेंगे।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट