अमूल का नॉट मासूम एनिमोर वाला कार्टून ताजा नहीं है। उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला पर बना यह पोस्टर फिर से वायरल हो रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। ट्विटर पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला का कार्टून है और साथ ही अंग्रेजी में स्लोगन लिखा गया है— नॉट मासूम एनिमोर। इस पोस्ट को लोग ताजा पोस्ट मानते हुए साझा कर रहे हैं। सितंबर के महीने में इसे काफी बार शेयर व रीट्वीट किया गया। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा पोस्टर साल 1995 का है ताजा नहीं। अमूल कंपनी ने यह कार्टून साल 1995 में जारी किया था, जब अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला रिलीज हुई थी। अमूल ने इस पोस्ट को रंगीला मक्खन नाम दिया था।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वायरल ट्वीट में एक महिला का कार्टून है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया है— नॉट मासूम एनिमोर। यह पोस्ट ताजा पोस्टर बता कर वायरल की जा रही है।
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से वायरल फोटो को सर्च किया और पाया कि इंटरनेट पर यह तस्वीर 1995 से उपलब्ध है।
हमें सोशल मीडिया पर एक ट्वीट मिला, जिसमें यूजर ने लिखा था कि अमूल ने यह होर्डिंग 1995 में पेश किया था, जब फिल्म रंगीला रिलीज हुई थी। इसका ताजा कन्ट्रोवर्सी से कोई संबंध नहीं है।
विश्वास ने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया तो हमें अमूल के आर्काइव्ड पेज पर वायरल तस्वीर मिल गई। स्क्रीनशॉट यहां देखें।
हमने अमूल के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट में विशाल से बात की। उन्होंने हमें बताया कि अमूल ने यह पोस्ट 1995 में रिलीज किया था, जब फिल्म रंगीला रिलीज हुई थी। यह ताजा पोस्टर नहीं है।
ट्विटर पर यह पोस्ट “Abshar” नामक यूजर ने साझा की थी। जब हमने इस यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया तो पाया कि यह प्रोफाइल 2014 मार्च में बनाई गई थी और 13 अक्टूबर 2020 तक इसके कुल 9502 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: अमूल का नॉट मासूम एनिमोर वाला कार्टून ताजा नहीं है। उर्मिला मातोंडकर की फिल्म रंगीला पर बना यह पोस्टर फिर से वायरल हो रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।