Fact Check: एक्टिंग को अलविदा कह चुकी अभिनेत्री ज़ायरा वसीम की पुरानी तस्वीर को गलत सन्दर्भ में किया जा रहा है वायरल
- By: Pallavi Mishra
- Published: Sep 12, 2019 at 10:05 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)।सोशल मीडिया पर आज कल एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ ज़ायरा वसीम, फरहान अख्तर और रोहित सर्राफ को देखा जा सकता है। फोटो के साथ क्लेम किया जा रहा है कि बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी ज़ायरा वसीम ने वापस बॉलीवुड में एंट्री ले ली है। आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म दंगल से प्रसिद्धि पाने वाली ज़ायरा ने इस साल जून में सिनेमा से संन्यास ले लिया था। ज़ायरा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये बॉलीवुड से रिटायरमेंट की बात कही थी और बॉलीवुड में काम करने को धर्म के खिलाफ बताया था। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये तस्वीर फ़रवरी की है।
CLAIM
वायरल पोस्ट में एक बीच पर खड़ी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ ज़ायरा वसीम, फरहान अख्तर और रोहित सर्राफ को देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन में लिखा है “प्रियंका चोपड़ा के साथ नीली लूंगी me जो लड़की खड़ी है वाह #जायरा #वसीम है जो कुछ दिन पहले इस्लाम मजहब के नाम पर बॉलीवुड छोड़ रही थी क्योंकि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता आज प्रियंका चोपड़ा के साथ एक मूवी मिल जाने से धर्म और इस्लाम सब किनारे हो गया और मूवी में फिर कूद पड़ी 2019/2020 में आने वाली है न्यू मूवी पोस्टर हुआ जार। जब तक मूवी नहीं मिल रही थी तब तक इस्लाम खतरे में था मूवी मिलते ही इस्लाम भाड़ में गया😂😂”
FACTCHECK
इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। जांच में हमने पाया कि इस तस्वीर को 8 सितम्बर को प्रियंका चोपड़ा ने अपने वेरिफ़ाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। प्रियंका ने इस पोस्ट के साथ घोषणा की थी कि फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 13 सितंबर को होगा।
ढूंढ़ने पर हमें रोहित सर्राफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी और ज़ायरा वसीम की एक तस्वीर मिली जिसमे ज़ायरा ने वही कपडे पहने हैं जो प्रियंका चोपड़ा के साथ वाली तस्वीर में पहने थे। ये तस्वीर रोहित ने 9 मार्च को शेयर की थी।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने ज़ायरा वसीम के पूर्व मैनेजर मैथिल से बात की जिन्होंने कन्फर्म किया कि ये तस्वीर फरवरी की है जब वो ‘द स्काई इज़ पिंक’ की शूटिंग अंडमान में कर रहीं थीं।
JUNE 30 को ज़ायरा वसीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करके बॉलीवुड से संन्यास लेने की बात की थी। साफ़ है कि ये तस्वीर उससे पहले की है।
ज़्यादा पुष्टि के लिए हमने फरहान अख्तर से भी बात की जिन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि यह तस्वीर पुरानी है। आपको बता दें कि इस फिल्म में फरहान ज़ायरा के पिता की भूमिका निभा रहे हैं।
इस पोस्ट को Deepak Mishra नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। इनके फेसबुक पर 319 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये तस्वीर फ़रवरी की है। इस पुरानी तस्वीर को गलत सन्दर्भ में शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : जब तक मूवी नहीं मिल रही थी तब तक इस्लाम खतरे में था मूवी मिलते ही इस्लाम भाड़ में गया
- Claimed By : Deepak Mishra
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...