विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर सीएम भगवंत मान की नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की है। सीएम चन्नी की पुरानी तस्वीर को मुख्यमंत्री भगवंत मान की बताकर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में एक व्यक्ति को अकाल तख्त अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पैर छूते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में पैर छूते दिख रहे यह व्यक्ति पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इसे सच मानते हुए शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज़ ने वायरल तस्वीर की जांच की और इसे फर्जी पाया। तस्वीर में नज़र आ रहे शख्स पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत मान नहीं है, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हैं। चन्नी की पुरानी तस्वीर को मुख्यमंत्री भगवंत मान की बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में ?
फेसबुक पेज “वारिस पंजाब के” ने 3 सितंबर को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यह होता है जत्थेदार साहब का रुतबा और सत्कार राज्य का मुख्यमंत्री जत्थेदार साहब के पैरों को हाथ लगा के अकाल तख्त साहिब जी की सर्वोच्चता को दर्शाता, यह भी शेयर कर दिया करो। ”
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखें।
पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत में हमने सबसे पहले इस तस्वीर को ध्यान से देखा। इसमें जत्थेदार हरप्रीत सिंह के पैर छू रहे शख्स को गर्म कपड़े पहने देखा जा सकता है। इससे पता चलता है कि तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है।
यहां से हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया। हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च के दौरान हमें लुधियाना टाइम्स के फेसबुक पेज पर 9 दिसंबर 2021 को वायरल तस्वीर शेयर मिली। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया था, “मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की और मांग की कि श्री हरमंदिर साहिब से गुरबानी के प्रसारण का अधिकार सभी चैनलों को दिया जाए।’
पंजाबी न्यूज़ वेबसाइट रोज़ाना पहरेदार ने भी अपने फेसबुक पेज पर वायरल तस्वीर शेयर की थी। 8 दिसंबर 2021 को शेयर तस्वीर में पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत की मुलाकात की अन्य तस्वीरों को भी देखा जा सकता है।
सर्च के दौरान हमें गुरमीत सिंह सचिव श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर के फेसबुक पेज पर भी 9 दिसंबर 2021 को वायरल तस्वीर अपलोड मिली।
पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी 8 दिसंबर 2021 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत के साथ अपनी इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया था।
अन्य कई पर सीएम चन्नी और श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के मुलाकात से जुड़ी खबर को पढ़ा जा सकता है। हमारी यहां तक की पड़ताल से ये तो साफ़ हुआ कि तस्वीर में नज़र आ रहा शख्स सीएम भगवंत मान नहीं हैं, बल्कि पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने आम आदमी पार्टी पंजाब के चीफ प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग से संपर्क किया। हमने उनके साथ वायरल लिंक को साझा किया। मलविंदर सिंह कंग ने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है, तस्वीर में सीएम मान नहीं पूर्व सीएम चन्नी है।
आगे हमने ये सर्च किया कि क्या हाल ही में सीएम मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की थी या नहीं। हमें न्यूज़ रिपोर्ट्स मिली, जिसके अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तख्त श्री दमदमा साहिब में मत्था टेकने आए थे। रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मुलाकात की। हालांकि, कहीं भी ऐसी तस्वीर नहीं मिली, जैसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पड़ताल के अंत में हमने इस तस्वीर को हालिया बताकर शेयर करने वाले पेज की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग में पता चला कि फेसबुक पर इस पेज को 317 लोग फॉलो करते हैं और इस पेज को 24 अगस्त 2022 को बनाया गया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर सीएम भगवंत मान की नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की है। सीएम चन्नी की पुरानी तस्वीर को मुख्यमंत्री भगवंत मान की बताकर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।