विश्वास न्यूज की पड़ताल में शाहरुख़ खान की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। डिग्री के साथ वायरल होती शाहरुख़ खान की तस्वीर सात साल से अधिक पुरानी है। जिसे अब हाल का बताते हुए शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर इन दिनों अभिनेता शाहरुख खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल की जा रही है। जिसमें शाहरुख खान अपने हाथ में दिल्ली यूनिवर्सिटी की डिग्री दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। अब कुछ यूजर्स शाहरुख़ खान की इस तस्वीर को हाल का बताते हुए शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा भ्रामक निकला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही शाहरुख खान की ये तस्वीर साल 2016 की है जब शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से पढ़ाई करने के 28 साल बाद अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘किशन मीना जमवारामगढ़ ‘ ने 4 अप्रैल को इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है ,”शाहरुख खान भी अपनी डिग्री दिखाकर #अनपढ़जमात को जला रहा है।”
ऐसे ही एक अन्य यूजर ‘काकाजी कहिन’ ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है,”इन *महाशय से किसने कहा था डिग्री दिखाने को,..अभी अंडभक्त आते ही होंगे बॉयकॉट करने को। “
कई अन्य यूज़र्स ने भी इस पोस्ट को मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल तस्वीर दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट को 17 फरवरी 2016 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान दिल्ली के हंसराज कॉलेज आए थे और पढ़ाई पूरी करने के 28 साल बाद अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी। दरअसल, शाहरुख अपनी फिल्म ‘फैन’ के म्यूजिक लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंचे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें।
सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर इंडिया फोरम्स की वेबसाइट पर 17 फरवरी 2016 को प्रकाशित खबर में मिली। खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, अभिनेता शाहरुख खान ने 1989 की अपनी स्नातक की डिग्री दिखाई, “जो उन्होंने नई दिल्ली के हंसराज कॉलेज में अपने नए फिल्म के गीत के लॉन्च के मौके पर प्राप्त की।”
वायरल तस्वीर से जुड़ी कई अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर देखा जा सकता है।
पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए दैनिक जागरण के लिए एंटरटेनमेंट कवर करने वाली प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट, स्मिता श्रीवास्तव से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट के लिंक को शेयर किया। उन्होंने बताया कि तस्वीर कई साल पुरानी है,जब शाहरुख खान को दिल्ली के हंसराज कॉलेज से 28 साल बाद अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी।
पड़ताल के अंत में हमने पुरानी तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ‘किशन मीना जमवारामगढ़’ को स्कैन किया। हमें पता चला कि यूजर राजस्थान के जमवा रामगढ़ का रहने वाला है। यूजर को फेसबुक पर नौ हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में शाहरुख़ खान की तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक निकला। डिग्री के साथ वायरल होती शाहरुख़ खान की तस्वीर सात साल से अधिक पुरानी है। जिसे अब हाल का बताते हुए शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।