राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल किया जा रहा एबीपी न्यूज का ओपिनियन पोल का वायरल वीडियो पुराना है। वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की दस्तक में भले ही अभी थोड़ा वक्त बचा हो, लेकिन उसे लेकर अभी से फर्जी पोस्ट वायरल होना शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल के नाम पर एक वीडियो वायरल किया जा रहा है। एबीपी न्यूज के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक, राजस्थान विधानसभा चुनाव में लोगों की पहली पसंद अशोक गहलोत हैं। वीडियो को हालिया बताते हुए दावा किया गया है कि 41% मतदाता आगामी विधानसभा चुनावों में अशोक गहलोत को अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। 24% मतदाता वसुंधरा राजे को और 18% ने सचिन पायलट का समर्थन किया है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट भ्रामक निकली। ओपिनियन पोल का वीडियो साल 2018 का है। पुराने वीडियो को हाल का बताते हुए शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर रामनिवास बुधनगर ने 13 अप्रैल 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है , “ABP न्यूज़ के सर्वे में एक बार फिर से जननायक अशोक गहलोत राजस्थान में मुख्यमंत्री की पहली पसंद है। Ashok Gehlot ABP News “
सोशल मीडिया पर अन्य यूजर भी इस वीडियो को मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने शुरुआत एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल को खंगालने से की। हमें कई ओपिनियन पोल के वीडियो मिले, पर वायरल वीडियो से जुड़ा कोई हालिया वीडियो नहीं मिला। सर्च के दौरान हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 13 अगस्त 2018 को वायरल वीडियो से जुड़ा वीडियो अपलोड मिला। 53 सेकंड के इस वीडियो में वायरल वीडियो के हिस्से को 6 सेकंड से लेकर 36 सेकंड के बीच में देखा जा सकता है। असल में एबीपी न्यूज़ का यह वीडियो साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले चलाया गया था जब भाजपा की वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थीं। साथ ही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी यह लिखा गया है, “पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद के रूप में उभरे हैं।” इससे पता चलता है कि वीडियो हाल का नहीं है।
एबीपी न्यूज ने इस ओपिनियन पोल के वीडियो को अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर भी शेयर किया था। 13 अगस्त 2018 को शेयर किये गए वीडियो के साथ लिखा गया था, ABP Opinion Poll: राजस्थान में सीएम की पसंद के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबसे आगे। वीडियो को यहां देखें।
अधिक जानकारी के लिए हमने एबीपी के एक वरिष्ठ संवाददाता से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने बताया, “वीडियो पुराना है। अभी ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं हुआ है। पुरानी वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।”
पड़ताल के अंत में हमने पुराने वीडियो को हालिया बताकर गलत दावे के साथ शेयर करने वाले फेसबुक यूजर रामनिवास बुधनगर की जांच की। जांच में पता चला कि यूजर को 52 हज़ार लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है।
निष्कर्ष: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर वायरल किया जा रहा एबीपी न्यूज का ओपिनियन पोल का वायरल वीडियो पुराना है। वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।