विधायक मुकेश वर्मा ने जनवरी 2022 में बीजेपी छोड़ दी थी। वायरल दावा भ्रामक है। उनके पार्टी छोड़ने की पुरानी खबरें भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रही हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज): टीवी9 न्यूज चैनल की एक न्यूज क्लिप को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के विधायक मुकेश वर्मा 20 अन्य विधायकों के साथ बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि यह दावा भ्रामक है। मुकेश वर्मा ने बीजेपी जनवरी 2022 में ही छोड़ दी थी।
फेसबुक यूजर संजीव गौरव कुमार ने वायरल क्लिप को शेयर करते हुए लिखा: “भाजपा विधायक मुकेश वर्मा भाजपा छोड़कर सपा में हुए शामिल।”
पोस्ट और उसके आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने कीवर्ड सर्च के साथ अपनी पड़ताल शुरू की। हमें वायरल न्यूज क्लिप टीवी9 भारतवर्ष के फेसबुक पेज पर मिली। यह क्लिप 14 जनवरी 2022 को फेसबुक पर पोस्ट की गई थी।
हमें टीवी9 भारत के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी वायरल क्लिप मिली। 14 जनवरी, 2022 को पोस्ट किए गए इस वीडियो को 32 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।
हमने इंटरनेट पर नेता मुकेश वर्मा के बीजेपी छोड़ने की खबरों की भी जांच की। हमें 13 जनवरी, 2022 को प्रकाशित हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट मिली, जिसका शीर्षक था, “यूपी चुनाव: विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी छोड़ी, बीजेपी को एक और झटका।” रिपोर्ट में कहा गया था: “उत्तर प्रदेश के विधायक मुकेश वर्मा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले पार्टी छोड़ने वाले सातवें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बन गए। भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद, वर्मा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना समर्थन दिखाया, जो एक प्रमुख पिछड़ी जाति के नेता थे, जिन्होंने इस सप्ताह के शुरू में राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।”
हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर भी इस मामले में एक रिपोर्ट मिली।
जांच के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरुप्रकाश पासवान से बात की। उन्होंने कहा, ‘मुकेश वर्मा के बीजेपी छोड़ने का वायरल दावा भ्रामक है। उन्होंने जनवरी 2022 में यूपी के शिकोहाबाद से बीजेपी छोड़ दी थी। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो वास्तव में एक परिवार है और पार्टी छोड़ने वाले लोग अतीत में पार्टी में लौट चुके हैं। हाल ही में ऐसा कुछ नहीं हुआ है।”
जांच के आखिरी चरण में विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर का सोशल बैकग्राउंड चेक किया। संजीव गौरव कुमार के फेसबुक पर 1.6K दोस्त हैं और वे जैथरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विधायक मुकेश वर्मा ने जनवरी 2022 में बीजेपी छोड़ दी थी। वायरल दावा भ्रामक है। उनके पार्टी छोड़ने की पुरानी खबरें भ्रामक दावों के साथ वायरल हो रही हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।