Fact Check : शराब की दुकान पर भीड़ वाला यह वायरल वीडियो फरवरी का है, लॉकडाउन से इसका कोई संबंध नहीं
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को लॉकडाउन से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, वह फरवरी 2020 का है। दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद शराब की दुकानें खुलने पर यह भीड़ नजर आई थी।
- By: Ashish Maharishi
- Published: May 7, 2020 at 03:47 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों को खोल देने के बाद से सोशल मीडिया में कई पुराने वीडियो फर्जी दावों के साथ वायरल हो रहे हैं। दिल्ली का एक ऐसा ही पुराना वीडियो वायरल करते हुए कुछ लोगों का दावा है कि लॉकडाउन में लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बिना शराब खरीदने के लिए जुटे।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो पुराना निकला। फरवरी 2020 में दिल्ली चुनाव के मतदान के बाद जब शराब की दुकानें खुली थीं, तो ऐसी भीड़ देखने को मिली थी। वायरल वीडियो दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एक शराब की दुकान के बाहर का फरवरी 2020 का है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज Raihan Khan ने एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया: ”मुझे आज अंधभक्तों से अपने सवाल का जवाब चाहिए, यह निजामुद्दीन मरकज नहीं है, बल्कि दिल्ली में एक शराब की दुकान के बाहर की भीड़ है। सोशल डिस्टैंसिंग किधर है? एक-दो के चेहरे पर छोड़ बाकी लोग के चेहरे पर मास्क किधर है ? लॉकडाउन कहां है ? मीडिया नाराज क्यों नहीं है ? पहले से ही भारत में 40,000 मामले और सरकार गंभीर क्यों नहीं हैं ?”
इस वीडियो को दूसरे यूजर्स भी लगातार वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में हमें बहुत से लोग स्वेटर और जैकेट पहने हुए दिखे। मतलब साफ था कि यह वीडियो लेटेस्ट नहीं है। यह ठंड के मौसम का वीडियो है। इसके बाद हमें शुरुआत में ही वीडियो में एक जगह Hotel Aman Inn लिखा हुआ नजर आया।
इसके बाद हमने गूगल में Hotel Aman Inn खोजना शुरू किया। हमें पता चला कि दिल्ली के पहाड़गंज में इस नाम का एक होटल है। इसके बाद हमने गूगल में इस होटल की तस्वीर सर्च की। हमें होटल अमन इन की कई तस्वीरें मिलीं। यात्रा डॉट कॉम पर मौजूद तस्वीर में होटल के दाईं तरफ वाइन शॉप भी नजर आ गई, जबकि होटल के बाईं तरफ सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ब्रांच नजर आई।
पड़ताल के अगले चरण में हमने गूगल में होटल अमन इन का नंबर तलाशना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद हमें होटल के मैनेजर अखिलेश सिंह का नंबर मिला। विश्वास न्यूज ने सीधे उनसे संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो उन्हीं के होटल के पास स्थित वाइन शॉप का है। यह वीडियो दिल्ली चुनाव के बाद का है। उस वक्त भी यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। फिलहाल वीडियो में दिख रही दुकान अभी बंद है।
पड़ताल के अंत में हमने Raihan Khan नाम के फेसबुक पेज की जांच की। हमें पता चला कि इस पेज को 17 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। पेज को 23 अक्टूबर 2019 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को लॉकडाउन से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, वह फरवरी 2020 का है। दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद शराब की दुकानें खुलने पर यह भीड़ नजर आई थी।
- Claim Review : दिल्ली में एक शराब की दुकान के बाहर की भीड़ है। सोशल डिस्टैंसिंग किधर है?
- Claimed By : फेसबुक पेज Raihan Khan
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...