नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर विंग कमांडर अभिनंदन का एक फर्जी ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन पाकिस्तानियों का शुक्रिया अदा करते हुए भारतीय मीडिया पर नफरत फैलाते हुए टीआरपी बंटोरने का आरोप लगा रहे हैं। विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि अभिनंदन का ऐसा कोई ट्विटर हैंडल नहीं, जैसा वायरल पोस्ट में जिक्र किया गया है। फोटोशॉप पर कलाकारी करके यह फर्जी ट्वीट बनाया गया है।
Beware of FROUD MEDIA नाम के फेसबुक पेज पर 2 मार्च 2019 को अभिनंदन का एक फर्जी ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा गया – ”मैं तो सोच रहा था कि ये अभिनंदन देशभक्त है……ये भी देशद्रोही निकला। मेरी तरह वाला।”
इसे अब तक 593 लोग शेयर कर चुके हैं। इसके अलावा इस पोस्ट पर 104 कमेंट हैं।
विश्वास टीम ने सबसे पहले अभिनंदन के उस ट्विटर हैंडल को सर्च करना शुरू किया, जिसका जिक्र वायरल पोस्ट में था। @IAFbhindandan नाम का कोई भी ट्विटर हैंडल हमें नहीं मिला। इसके बाद हमने InVID के माध्यम से भी @IAFbhindandan ट्विटर हैंडल को खोजा। लेकिन ऐसा कोई हैंडल नहीं मिला।
इससे एक बाद तो साफ हो गई कि जिस ट्वीट को अभिनंदन के नाम पर वायरल किया जा रहा है, वह गलत है।
इसके बाद हमने Beware of FROUD MEDIA फेसबुक पेज का सोशल स्कैन किया। stalkscan.com की मदद से पता चला कि इस पेज को 2 लाख से ज्यादा लोग शेयर करते हैं। जबकि इसे फॉलो करने वालों की संख्या पांच लाख से ज्यादा है। इस पेज के निशाने पर अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के नेता रहते हैं।
इसके बाद हमें पता चला कि इस पेज को Harish Humanist नाम के फेसबुक यूजर मैनेज करते हैं। इनकी सोशल मीडिया स्कैनिंग से हमें पता चला कि हरीश के निशाने पर हमेशा भाजपा के नेता रहते हैं। इनकी फेसबुक पोस्ट के एनालिसिस से हमें पता चला कि इनका झुकाव आम आदमी पार्टी की तरफ है। इनके समर्थन में हरीश ने कई पोस्ट की हुई है। आगरा के मूल निवासी हरीश नई दिल्ली में रहते हैं।
विंग कमांडर अभिनंदन से जुड़ी पोस्ट पर हरीश का पक्ष जानने के लिए हमने उन्हें फेसबुक पर मैसेज किया। अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब हमें नहीं मिला।
निष्कर्ष : विश्वास टीम की पड़ताल में पता चला कि विंग कमांडर अभिनंदन के नाम पर फर्जी ट्वीट वायरल किया जा रहा है। @IAFbhindandan नाम से कोई ट्विटर हैंडल मौजूद नहीं है।
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।