Fact Check : तेजस्वी यादव के नाम पर फर्जी ट्वीट वायरल

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें ”हिंदुत्व (ब्राह्मणवाद) पर तेजस्वी यादव के विश्लेषण” का जिक्र है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह पोस्ट फर्जी साबित हुआ है।

क्या है वायरल पोस्ट में?

पोस्ट में में जिक्र किया गया है : ‘हिंदू लड़की के साथ हिंदूवादी पार्टी के हिंदू विधायक ने रेप किया, न्याय के लिए हिंदू लड़की हिंदू CM के पास गई, हिंदी लड़की को हिंदू सरकार से न्याय तो नही मिला, उल्टा हिंदी लड़की के हिंदू बाप को ही हिरासत में ले लिया गया और फिर हिन्दू लड़की को मिली बाप की लाश, ये है हिंदू्त्ववादी सरकार.’

फेसबुक पर ‘Amit Lodhi Verma’ने 16 अप्रैल को रात 9 बजकर 18 मिनट पर इसे पोस्ट किया है। पड़ताल किए जाने तक यह पोस्ट 191 बार शेयर किया जा चुका है।

पड़ताल

फैक्ट चेक की प्रक्रिया हमने रिवर्स इमेज, न्यूज सर्च और सोशल मीडिया स्कैन के जरिए पूरा किया। जिस प्रोफाइल के साथ तेजस्वी यादव के पोस्ट को वायरल किया गया है, वह उनका वेरिफाइल ट्विटर हैंडल नहीं है। तेजस्वी यादव ट्विटर पर ”@yadavtejashwi” के नाम से मौजूद हैं, जो ट्विटर वेरिफाइड हैंडल है।

सोशल मीडिया पर जिस हैंडल का हवाला देते हुए संबंधित पोस्ट को शेयर किया गया है, वह ”@TejashwiYadav_” के नाम से शेयर किया गया है, जो तेजस्वी यादव का हैंडल नहीं है। ट्विटर सर्च में हमें ऐसा कोई पैरोडी अकाउंट भी नहीं मिला।

जब हम किसी के ट्विटर पोस्ट को स्क्रीन शॉट के जरिए शेयर करते हैं, तो उसमें ट्विटर पोस्ट की टाइमिंग के साथ उसे मिले लाइक्स, रिट्वीट और कमेंट का भी ऑप्शन होता है, लेकिन तेजस्वी के कथित ट्वीट में ऐसा कुछ नजर नहीं आता है। फेसबुक पोस्ट में नजर आ रहे पोस्ट में कई सारी तथ्यात्मक गलतियां भी हैं, जो किसी वेरिफाइड पेज से होने वाले पोस्ट में नजर नहीं आते। तेजस्वी यादव के जिस ट्वीट को शेयर किया गया है, वह फोटोशॉप की मदद से क्रिएट किया पोस्ट है। न्यूज सर्च में भी हमें तेजस्वी यादव के ऐसे किसी बयान का जिक्र नहीं मिला।

Stalk scan की मदद से हमने संबंधित प्रोफाइल की स्कैनिंग की, जो विचारधारा विशेष से प्रेरित है। इस प्रोफाइल से भ्रामक जानकारियां साझा की जाती है।

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में तेजस्वी यादव के नाम से किया गया पोस्ट गलत साबित हुआ है।

पूरा सच जानें…

सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

False
Symbols that define nature of fake news
Related Posts
नवीनतम पोस्ट